राज्य कृषि समाचार (State News)

बालाघाट जिले की 126 सोसायटी में चल रहा कंप्यूटराइजेशन

27 नवम्बर 2023, बालाघाट: बालाघाट जिले की 126 सोसायटी में चल रहा कंप्यूटराइजेशन – जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित बालाघाट से संबद्ध 126 प्राथमिक सहकारी समितियां अब कंप्यूटराइजेशन की ओर कदम अग्रसर कर रही है। इस संबंध में जानकारी देते हुए बैंक सीईओ आर.सी. पटले ने बताया कि बैंक प्रशासक व कलेक्टर डॉ. गिरिश कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन और शीर्ष स्तर से प्राप्त दिशा निर्देश के अनुरूप समितियों द्वारा पूर्णतः कंप्यूटराइजेशन के प्लेटफार्म में कार्य किए जाने को लेकर शाखा प्रबंधक, सुपरवाइजर, संस्था प्रबंधक, डाटा ऑपरेटर, समिति कर्मचारियों को मुख्यालय में गठित टीम द्वारा सहयोग किया जा रहा है।

सीईओ श्री पटले ने 27 नवंबर को आयोजित वीसी के माध्यम जानकारी देते हुए बताया कि 126 सहकारी समितियों के डीसीटी पूर्ण हो गए है । इसके अलावा लगभग 50 समितियों  के प्री माइग्रेशन सफलता से कर लिए गए है। तथा शेष समिति में कार्य पूर्णतः की ओर है। श्री पटले ने बताया कि बालाघाट की सभी सोसायटी जल्द ही  कंप्यूटराइजेशन के माध्यम से कार्य करेंगे जो कि जिले के लिए गौरव का विषय है। इस कार्य को पूर्ण रूप देने के लिए अवकाश के दिनों में भी बैंक व समिति के अधिकारी और कर्मचारी कार्य कर रहे है। श्री पटले ने बताया कंप्यूटराइजेशन का कार्य जिले स्तर में पूरा हो जाने के पश्चात प्रदेश स्तर में इसका शुभारंभ किया जाना है। इस दौरान प्रबंधक लेखा पी. जोशी, विपणन अधिकारी राकेश असाटी, फील्ड अधिकारी राजेश नागपुरे, सारंग बिसेन, रौनक चौकसे उपस्थित रहे। श्री पटले ने इस दौरान आधार लिकिंग और धान उपार्जन की शाखावार, समितिवार विस्तृत समीक्षा  करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

Advertisement
Advertisement

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम)

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement