राज्य कृषि समाचार (State News)

विदिशा जिले में उपार्जन कार्यों की समीक्षा की गई

16 मई 2025, विदिशा: विदिशा जिले में उपार्जन कार्यों की समीक्षा की गई – अपर कलेक्टर श्री अनिल कुमार डामोर ने समर्थन मूल्य पर जिले में संपादित गेहूं उपार्जन कार्यों के साथ-साथ चना, मसूर, सरसों के उपार्जन कार्यो की समीक्षा की है। अपर कलेक्टर के चेम्बर में आयोजित इस बैठक में जिला आपूर्ति अधिकारी श्री अनिल तंतुवाय, काॅ-आपरेटिव बैंक के सीईओ श्री विनय प्रकाश सिंह,  कृषि  उप संचालक श्री केएस खपेडिया, जिला विपणन अधिकारी श्री कल्याण सिंह, नागरिक आपूर्ति निगम के अधिकारी मौजूद  थे ।

गेहूं उपार्जन कार्यो के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी व जिला आपूर्ति अधिकारी श्री अनिल तंतुवाय ने बैठक में बताया कि विदिशा जिले में अब तक का सर्वाधिक  गेहूं  उपार्जन कार्य समर्थन मूल्य पर किया गया है। इस वर्ष जिले में 54531  किसानों  से समर्थन मूल्य पर पांच लाख 63 हजार 534  मीट्रिक  टन  गेहूं  की खरीदी की गई है। जिले में सर्वाधिक  गेहूं  77 हजार  मीट्रिक  टन, दीपनाखेडा सहकारी समिति के द्वारा तथा सबसे कम कागपुर समिति के उपार्जन केन्द्र पर पांच हजार  क्विंटल  गेहूं  की खरीदी समर्थन मूल्य पर की गई है। उन्होंने  गेहूं के भुगतान एवं परिवहन की भी जानकारी साझा  की ।

उपार्जन की उक्त बैठक में गेहूं , चना, सरसों के उपार्जन कार्यो की भी जानकारियां  उप संचालक कृषि  द्वारा प्रस्तुत की गई, वहीं उपार्जित अनाज के परिवहन, सर्वेयरो से संबंधित जानकारियां संबंधित विभाग के अधिकारी द्वारा साझा की गई ।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements