राज्य कृषि समाचार (State News)

बालाघाट जिले के 20 समिति प्रबंधकों को आरोप पत्र जारी

22 जनवरी 2025, बालाघाट: बालाघाट जिले के 20 समिति प्रबंधकों को आरोप पत्र जारी – कलेक्टर एवं बैंक प्रशासक श्री मृणाल मीना के मार्गदर्शन में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित मुख्यालय द्वारा सोमवार को बैंक सीईओ श्री आरसी पटले द्वारा वीसी के माध्यम से धान उपार्जन की महत्वपूर्ण बैठक ली गई। जिसमें ईपीओ, परिवहन लिकिंग से वसूली, ओवरड्यू की रिकवरी, क्रेडिट बैलेंस को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

 श्री पटले ने बताया कि जिले के 185 खरीदी  केंद्रों में 115802 किसानों ने स्लॉट बुक कराया था जिसमें से 1091127  किसानों  ने अपनी उपज दी है जिसकी मात्रा 5441392 क्विंटल है। जिसमें 90.50 प्रतिशत धान का परिवहन हो चुका है। इसके अलावा खरीदी केन्द्रों में स्लॉट बुक किये किसानों से धान खरीदी की जा रही है। इस अवसर पर पी.जोशी प्रबंधक लेखा, राकेश असाटी विपणन अधिकारी, राजेश नगपुरे  फील्ड  अधिकारी, सारंग बिसेन, राजनंदनी परिहार आदि उपस्थित रहे।

मध्यकालीन ऋण की समीक्षा के दौरान श्री पटले ने बताया कि जिले के 20 समिति  प्रबंधकों को आरोप पत्र जारी किया गया है  जिन्होंने  मध्यकालीन ऋण प्रकरण में रूचि  नहीं  ली है।  उन्हें  निर्देश दिए गए है कि निर्धारित समयावधि में प्रकरण तैयार कर बैंक मुख्यालय प्रेषित  करें  साथ ही आरोप पत्र का जवाब भी दे। इसके अलावा मांग वसूली को लेकर गूगल शीट प्रेषित किये गये है शाखावार इसकी जानकारी  भरें , ताकि आगामी समीक्षा की जा सके। श्री पटले ने इस दौरान समिति स्तर के रिक्शीलेशन, पैक्स कम्प्यूटराइजेशन और सहकार से समृद्धि को लेकर नवीन मत्स्य, दुग्ध, वनोपज समितियों के खाते खोले जाने को लेकर निर्देश दिए।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements