राज्य कृषि समाचार (State News)

छतरपुर में तकनीकी समूह की बैठक संपन्न

12 नवंबर 2024, छतरपुर: छतरपुर में तकनीकी समूह की बैठक संपन्न – कलेक्टर श्री पार्थ जैसवाल की अध्यक्षता में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित छतरपुर में तकनीकी समूह की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में फसल ऋण प्रणाली के अंतर्गत वर्ष 2025-26 के लिए फसल ऋणमान निर्धारण के संबंध में चर्चा की गई। इस दौरान कॉपरेटिव बैंक के अध्यक्ष श्री करूणेन्द्र प्रताप सिंह, सहकारिता उपायुक्त श्री परशराम कावड़कर, जीएम श्री आर एस भदौरिया सहित अन्य सदस्य एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।

कलेक्टर श्री जैसवाल द्वारा प्रस्तावित ऋणमान की राशि कैसे निर्धारित की गई है और बुवाई, बीज सिंचाई की लागत अनुसार राशि के संबंध में समीक्षा की गई। साथ ही बारिश की वजह से हुए फसल के नुकसान और ऋण पर भी चर्चा की गई। कलेक्टर ने मूंगफली की प्रस्तावित ऋण को बढ़ाने के निर्देश दिए। साथ ही सहकारी समितियों के वित्तीय स्थिति को भी स्थिर बनाए रखने के निर्देश दिए। इस दौरान पशुपालन एवं मत्स्य पालन के केसीसी के अंतर्गत ऋण वितरण की स्थिति की भी समीक्षा की गई।

कलेक्टर ने समीक्षा में  पाया कि  कुछ समितियां जिनकी वसूली की स्थिति खराब है उन पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने समितियों को प्रोत्साहित करके किसान ऋण एवं अन्य गतिविधियां जैसे जन औषधि केंद्र, पेट्रोलपंप एवं गैस एजेंसी के लायसेंस को किसान प्राप्त करे। जिससे आय का स्रोत भी  बढ़े  और उन्हें लाभ मिले। कलेक्टर ने बड़ामलहरा में जन औषधि केंद्र खोलने के निर्देश दिए।

 कलेक्टर ने उपसंचालक उद्यानिकी को निर्देश दिए कि सरकार की मंशा अनुसार हॉर्टिकल्चर को प्रोत्साहित करें। इस दौरान हॉर्टिकल्चर में लगे हुए किसानों के केसीसी लाभ, सब्जियों के उत्पादन आदि की जानकारी ली। कलेक्टर ने  मूंगफली के लिए क्रेडिट बढ़ाने के लिए जिले की मुख्य फसल के क्रेडिट को बढ़ाकर 46 हजार करने के निर्देश दिए। सोयाबीन की ऋणमान अदायगी क्षमता कम होने पर स्थिति और रबी एवं खरीफ की फसलों के ऋणमान, उनके वित्तीय व्यवस्था को चेक किया गया है एवं वसूली की स्थिति और किसानों को खाद, बीज उपलब्धता आदि की विस्तृत समीक्षा की गई।    

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements