आयुक्त ने किया मिलेट्स साहित्य का विमोचन
22 मई 2023, छिंदवाड़ा (कृषक जगत) । आयुक्त ने किया मिलेट्स साहित्य का विमोचन – जिले में मिलेट्स फसलों को बढ़ावा देने के लिए मिलेट्स (श्री अन्न) पर साहित्य कैलेंडर एवं पुस्तक का विमोचन जबलपुर संभागायुक्त श्री अभय कुमार वर्मा, कलेक्टर छिंदवाड़ा श्रीमती शीतला पटले ने किया। इस दौरान उप संचालक कृषि श्री जितेंद्र सिंह ने जिले में मिलेट्स फसलों पर किए जा रहे प्रयासों की जानकारी में बताया कि मिलेट्स फसलों के उत्पादन, विपणन, यंत्रीकरण, प्राकृतिक खेती, एफपीओ आदि गतिविधियों को जोडक़र विस्तार किया जा रहा है। आयुक्त को प्रगति प्रतिवेदन से अवगत कराया।
मिलेट्स फसलों के उत्पादन में अधिक से अधिक किसानों की भागीदारी सुनिश्चित कराये जाने की कार्ययोजना भी बताईं। अंतर्राष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष अभियान में सहभागी कृषक जगत भोपाल द्वारा साहित्य का प्रकाशन किया गया है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री ओमप्रकाश सनोडिया, एसडीएम छिंदवाड़ा श्री अतुल सिंह, पशुपालन विभाग के उप-संचालक श्री जी.एस. पक्षवार, कृषि महाविद्यालय के डीन डॉ. व्ही. के. पराडक़र, कृषि विज्ञान केंद्र के प्रमुख वैज्ञानिक डॉ. सुरेंद्र पन्नासे, वैज्ञानिक डॉ. ध्रुव श्रीवास्तव, डॉ. आर.के. झाड़े, सहकारिता उपायुक्त श्री जी.एस. डेहरिया, जिला सहकारी बैंक के महाप्रबंधक श्री के.के. सोनी, नाबार्ड की श्रीमती श्वेता सिंह, जिला विपणन अधिकारी श्री अप्रेस प्रेमी, जिला जनसंपर्क अधिकारी श्रीमती नीलू सोनी, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री सुमित चौधरी, नरेगा के श्री संजय डेहरिया, उप परियोजना संचालक आत्मा श्रीमती प्राची कौतू, सहायक संचालक कृषि श्री धीरज ठाकुर,श्रीमती सरिता सिंह, अनुविभागीय अधिकारी कृषि श्री नीलकंठ पटवारी, सुश्री आकांक्षा शिवकर सहित विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।