देश का पहला सीएनजी ट्रैक्टर प्रस्तुत
15 फरवरी 2021, नई दिल्ली । देश का पहला सीएनजी ट्रैक्टर प्रस्तुत– केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी ने देश का पहला सीएनजी ट्रैक्टर लॉन्च किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस ट्रैक्टर से किसान आत्मनिर्भर बनेंगे। उन्होंने कहा कि हर साल देश के किसान डीजल पर करीब ढाई लाख रुपये खर्च करते हैं। अनुमान है कि इस ट्रैक्टर से किसानों को सालाना करीब 1 लाख रुपये की बचत होगी। सीएनजी ट्रैक्टर से किसानों को सीधा फायदा मिलेगा। सीएनजी ट्रैक्टर से जहां खेती-किसानी की लागत कम आएगी, वहीं उनको आए दिन बढऩे वाली डीजल की कीमतों से भी राहत मिलेगी। इसके अलावा सीएनजी ट्रैक्टर से प्रदूषण भी कम होगा।
इस मौके पर केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि भारत में पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सबसे ज्यादा इस्तेमाल डीजल का होता है। जबकि देश में करीब 60 करोड़ मीट्रिक टन बायोमास उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि सरकार देश में 500 कंप्रेस्ड बायोगैस प्लांट्स लगा रही है।