राज्य कृषि समाचार (State News)

सीएम साय ने किया एग्री-हॉर्टी एक्सपो का शुभारंभ, कहा- किसानों की समृद्धि ही सरकार की प्राथमिकता

01 जुलाई 2025, जशपुर: सीएम साय ने किया एग्री-हॉर्टी एक्सपो का शुभारंभ, कहा- किसानों की समृद्धि ही सरकार की प्राथमिकता – छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शनिवार को जशपुर जिले के बगिया स्थित मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय से वर्चुअली “एग्री-हॉर्टी एक्सपो एवं क्रेता-विक्रेता सम्मेलन” का शुभारंभ किया। यह आयोजन कृषि क्रांति अभियान के तहत जिला पंचायत परिसर में दो दिनों तक चल रहा है। इसमें देश की प्रमुख कृषि कंपनियाँ जैसे जियो मार्ट रिटेल, देहात, हॉनेस्ट फॉर्म, आत्माकुर, धरागरी और अवनी आयुर्वेदा शामिल हैं।

इस एक्सपो के जरिए जिले के किसान एफपीओ (किसान उत्पादक संगठन) के माध्यम से इन कंपनियों से सीधे अनुबंध कर सकेंगे। इससे बिचौलियों की भूमिका खत्म होगी और किसानों को उनकी उपज का सही मूल्य मिलेगा।

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा, “किसानों की समृद्धि ही सरकार की प्राथमिकता है। नवीनतम तकनीक को अपनाकर हमारे अन्नदाता आर्थिक रूप से सशक्त होंगे। जशपुर का यह आयोजन कृषि विकास के इतिहास में बड़ी उपलब्धि साबित होगा।”

केंद्र-राज्य मिलकर कर रहे किसानों की आमदनी बढ़ाने के प्रयास

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किसानों की आय बढ़ाने के लिए फसल बीमा योजना, पीएम किसान सम्मान निधि, समर्थन मूल्य पर धान व वनोपज की खरीदी जैसी अनेक योजनाएं चला रही है। छत्तीसगढ़ सरकार भी इन प्रयासों को और मजबूत कर रही है।

मुख्यमंत्री ने सॉइल हेल्थ कार्ड का भी किया उल्लेख, उन्होंने बताया कि इससे यह जानकारी मिलती है कि किस जमीन पर कौन-सी फसल और कितनी खाद की जरूरत है। इस दिशा में कृषि वैज्ञानिक पूरे प्रदेश में लोगों को जागरूक कर रहे हैं। जशपुर को डेयरी विकास योजना के पायलट प्रोजेक्ट में भी शामिल किया गया है।

कृषकों को मिलेगा सीधा बाजार

इस आयोजन के ज़रिए कटहल, आम, लीची, नाशपाती और अब सेब की खेती करने वाले जशपुर के किसान, कंपनियों से सीधे जुड़ सकेंगे। सम्मेलन में जैविक उत्पादों, जीआई टैग फसलों, प्रोसेसिंग, निर्यात और कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग जैसे विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा जानकारी दी जा रही है।

कई कंपनियों से अनुबंध की तैयारी

कार्यक्रम में कंपनियाँ और किसान सीधे अनुबंध भी करेंगे। साथ ही, एक फसल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है जिसमें जैविक धान, रागी, नाशपाती, लीची, टाऊ, मिर्च जैसी फसलों का प्रदर्शन किया गया है। आम और नाशपाती पर आधारित नवाचार प्रतियोगिता में विजेता किसानों को नकद पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया जाएगा।

इस अवसर पर रायगढ़ सांसद श्री राधेश्याम राठिया, विधायक श्रीमती रायमुनी भगत, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सालिक साय, कलेक्टर श्री रोहित व्यास, जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक कुमार सहित प्रशासनिक अधिकारी और सैकड़ों किसान व एफपीओ प्रतिनिधि मौजूद रहे। यह एक्सपो छत्तीसगढ़ में किसानों को आत्मनिर्भर और तकनीक-संपन्न बनाने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements