कृषि छात्र एवं अन्य प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज
05 सितम्बर 2022, इंदौर: कृषि छात्र एवं अन्य प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज – कृषि महाविद्यालय की ज़मीन को प्रशासन द्वारा लेने के विरोध में कृषि छात्र और लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं के परिणाम जारी नहीं करने से नाराज छात्र /प्रदर्शनकारी अभाविप के पदाधिकारी और संगठन मंत्री की अगुवाई में कल इंदौर प्रवास पर आए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से विमानतल पर मिलकर ज्ञापन सौंपना चाहते थे। बारिश के बीच मुख्य द्वार को घेर कर इंतज़ार कर रहे प्रदर्शनकारी जोश में आकर नारेबाजी करने लगे। इस पर पुलिस हरकत में आई और मुख्यमंत्री के पहुँचने से पहले ही प्रदर्शनकारियों पर लाठियां भांजी और 20 से अधिक प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया।
महत्वपूर्ण खबर: चंबल संभाग में कई जगह वर्षा, 6 जिलों में कहीं -कहीं भारी वर्षा संभावित
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )