राज्य कृषि समाचार (State News)

11 जिलों में अति भारी वर्षा का पूर्वानुमान

30 जून 2025, इंदौर: 11 जिलों में अति भारी वर्षा का पूर्वानुमान – पिछले 24 घंटों  के दौरान, मध्यप्रदेश के शहडोल संभाग के जिलों में  कहीं-कहीं; उज्जैन, ग्वालियर, चंबल, रीवा, सागर संभागों के जिलों में अनेक अनेक स्थानों पर; भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम, जबलपुर संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर  वर्षा की गई एवं शेष सभी संभागों के जिलों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा ।

वर्षा के प्रमुख आंकड़े ( मि मी में )  – पठारी 176.0, बड़ौदा 123.0, गौरी हार 111.0, लालबर्रा   89.0, ओरछा 89.0,लि धौरा 82.0, टिमरनी 79.2,  ग्वालियर  75.8, खुरई 68.2, रहटगढ़ 65.3, करेरा 65.0, परसवाड़ा 62.2,  सुल्तानपुर 61.0, सिंहा वल 58.6, बुधनी 56.5, टीकमगढ़ 56.0, गंज बासौदा 56.0, अटेर 55.4,  बैरसिया  54.4, बाड़ी 54.0, केवलारी 52.0, बरेली 51.2,  नरसिंह गढ़ 49.0,  खिरकिया  48.4, सिवनी  मालवा 48.0, गौहरगंज 45.0, उमरेठ 42.4, नर्मदापुरम 42.3, पोरसा 42.0, विदिशा  42.0, नैनपुर 40.2,  पृथ्वी पुर 40.0, रहटी 39.4,घोड़ा डोंगरी  39.0, रहटगाँव 39.0, शाजापुर 39.0,  डोलरिया  38.4, छपारा 36.5, शाहपुर 36.0, चि चोली 34.0, कोलार 34.0, बेगमगंज 32.7, रायसेन 32.2, लवकु शनगर 30.0, शुजालपुर 30.0, भोपाल 29.8,   चाचरिया  पाटी 29.0,  मंदसौर  29.0,  महिद पुर 29.0,  हर्राई  28.6, पुनासा बांध 28.0, नईगढ़ी 28.0, पचमढ़ी 28.0, जतारा 28.0, नि वाड़ी 27.0, हरदा 25.9, कट्ठी वाड़ा 25.0, भिंड  25.0, हरसूद 25.0, कालापीपल 25.0, ग्यारसपुर 25.0, जावद 24.0,  वारा सिवनी  23.1, सेंधवा  23.0, बमोरी 23.0, सनावद 23.0, नरवर 23.0, जुन्नारदेव,
22.4, बैहर 22.0, बड़वाह 22.0, गैरतगंज 22.0, पचोर 22.0, इटारसी 21.8, अरेरा हिल्स  21.6, रीवा-शहर 21.2, भीमपुर 21.0, भावगढ़ 21.0, देवरी-रायसेन 20.1, मोहनगढ़ 20.0  मि मी  वर्षा दर्ज़ की गई। – विदिशा  और श्योपुर कलां जिलों में अति बारिश और छतरपुर, बालाघाट,  निवाड़ी, टीकमगढ़, सागर, हरदा, ग्वालियर और  शिवपुरी जिले में भारी वर्षा हुई।

मौसमी परिस्थितियां – बंगाल की खाड़ी के  उत्तर -पश्चिमी  भाग तथा उससे  संलग्न  पश्चिम  बंगाल और  बांग्ला देश के तटों पर बना निम्नदबाव का  क्षेत्र अब आज 0830 बजे तटीय गंगाई  पश्चिम  बंगाल और उसके निकटवर्तीय इलाकों में  स्थित है। समुद्र  तल पर मानसून  ट्रफ  श्री  गंगानगर, दिल्ली , फतेहगढ़, सीधी, जमशेदपुर और तटीय गंगाई  पश्चिम बंगाल और उसके आसपास के इलाकों पर बने निम्न दबाव  वाले  क्षेत्र के  ऊपर से होकर  दक्षिण -पूर्व की ओर बंगाल की खाड़ी के उत्तर पूर्व की ओर है। एक ऊपरी हवा का  चक्रवाती परिसंचरण  दक्षिण   राजस्थान  और उससे संलग्न उत्तरी गुजरात पर सक्रिय है। एक  पूर्व -पश्चिम ट्रफ अब  दक्षिण -पश्चिम  उत्तर प्रदेश  से तटीय गंगीय पश्चिम बंगाल और दक्षिण -पूर्व  उत्तर प्रदेश , झारखंड और गंगीय  पश्चिम  बंगाल के आसपास के क्षेत्र में स्थित है।

पूर्वानुमान –  मौसम केंद्र ने  ग्वालियर , दतिया , भिंड , मुरैना,  श्योपुरकलां  उमरिया , डिंडोरी , कटनी, मंडला, पन्ना  और दमोह में कहीं -कहीं अति भारी वर्षा के पूर्वानुमान  के साथ  ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि  विदिशा , रायसेन, सीहोर , गुना, अशोकनगर,शिवपुरी, जबलपुर, बालाघाट, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिलों में झंझावात , वज्रपात  के साथ कहीं – कहीं भारी वर्षा की संभावना है।  इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। राज्य के शेष जिलों में अनेक / अधिकांश स्थानों पर वर्षा होगी या गरज चमक के साथ बौछारें पड़ेंगी।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements