कृषि विज्ञान केन्द्र देवास द्वारा गांवों में स्वच्छता अभियान आयोजित
22 अक्टूबर 2022, देवास: कृषि विज्ञान केन्द्र देवास द्वारा गांवों में स्वच्छता अभियान आयोजित – कृषि विज्ञान केन्द्र, देवास द्वारा स्वच्छता अभियान 2.0 के अंतर्गत स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु कई तरह की गतिविधियां क्रियान्वित की गई, जिसमें गांव में जाकर कृषकों एवं उनके परिवार को सफाई के प्रति सजग किया गया व स्वच्छता कार्यक्रम चलाये गये। सरकारी स्कूलों के माध्यम से निकटवर्ती क्षेत्रों में स्वच्छता रैली निकाली गई एवं साफ-सफाई के प्रति बच्चों को जागरूक करने हेतु बच्चों को स्वयं के घर एवं उसके आस-पास सफाई पर ध्यान देने को कहा गया।
इस कार्यक्रम में केन्द्र के प्रधान वैज्ञानिक एवं प्रमुख डा. ए.के.बड़ाया ने कृषकों एवं कृषक महिलाओं को स्वच्छता के बारे में बताया कि यह भारत सरकार द्वारा की गई अनोखी पहल है, जिसके अंतर्गत भारत देश को एक साफ एवं स्वच्छ देश बनाने का निर्णय लिया गया है। इस कार्यक्रम में केन्द्र के वैज्ञानिक डॉ के.एस.भार्गव, डॉ . निशीथ गुप्ता, डॉ महेन्द्र सिंह, डॉ मनीष कुमार, श्रीमती नीरजा पटेल , श्री विनेश मुजाल्दा, श्रीमती अंकिता पाण्डेय, डॉ सविता कुमारी एवं श्री पवन कुमार का सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन केन्द्र की वैज्ञानिक डॉ लक्ष्मी ने किया।
महत्वपूर्ण खबर: बड़नगर मंडी में सोयाबीन 6500 रु क्विंटल बिकी
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )