राज्य कृषि समाचार (State News)

छिंदवाड़ा कलेक्टर ने ली कृषि एवं कृषि सह संबद्ध विभागों की समीक्षा बैठक

10 जनवरी 2025, छिंदवाड़ा: छिंदवाड़ा कलेक्टर ने ली कृषि एवं कृषि सह संबद्ध विभागों की समीक्षा बैठक – कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह ने गुरुवार को  कलेक्ट्रेट कार्यालय के मिनी सभाकक्ष में कृषि और उससे संबंधित विभागों की फॉलोअप समीक्षा बैठक ली। बैठक में उद्यानिकी, पशुपालन, दुग्ध संघ, मत्स्य पालन, राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, सहकारिता और खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया।

कलेक्टर ने 2024 में विभिन्न विभागों द्वारा किए गए नवाचारों की सराहना करते हुए इसे भविष्य में भी जारी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कृषि विभाग द्वारा नरवाई प्रबंधन के लिए किए गए कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि जिले में सुपर सीडर और हैप्पी सीडर जैसी तकनीकों के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के परिणामस्वरूप नरवाई जलाने की घटनाएं प्रदेश में सबसे कम रही हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे किसानों को इन तकनीकों का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित करते रहें। उन्होंने पशुपालन और मत्स्य पालन विभाग द्वारा किए गए कार्यों की भी सराहना करते हुए कहा कि इन विभागों के प्रयासों ने किसानों और ग्रामीण क्षेत्रों में आय के नए स्रोत विकसित किए हैं।

मिलेट्स फूड फेस्टिवल 14 और 15 जनवरी को-   बैठक में उप संचालक कृषि श्री जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि 14 और 15 जनवरी 2025 को कलेक्ट्रेट के सामने ग्राउंड में जिला स्तरीय मिलेट्स फूड फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा। इस फेस्टिवल का उद्देश्य श्री अन्न (मिलेट्स) जैसे कोदो, कुटकी, सवां, ज्वार, बाजरा और रागी की फसलों के प्रचार-प्रसार के साथ-साथ उनकी ब्रांड वैल्यू को स्थापित करना है। इस कार्यक्रम में जिले के एफपीओ, स्व सहायता समूह, एनजीओ और निजी संस्थाओं द्वारा फूड स्टॉल लगाए जाएंगे। साथ ही विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का प्रदर्शन और बिक्री की जाएगी। कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में सभी संबंधित अधिकारियों को इस आयोजन के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ।

अन्य विभागों की समीक्षा- बैठक में अन्य विभागों जैसे उद्यानिकी, दुग्ध संघ, सहकारिता, राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन और खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग की भी समीक्षा की गई। इन विभागों द्वारा वर्ष 2024 में किए गए कार्यों की सराहना करते हुए कलेक्टर ने उनके अधिकारियों को भविष्य की योजनाओं को और अधिक प्रभावी ढंग से लागू करने के निर्देश दिए। उन्होंने विभागों को बेहतर समन्वय के साथ कार्य करने और जिले में कृषि और ग्रामीण विकास के लिए निरंतर योगदान देने का आह्वान किया। बैठक में उप संचालक कृषि श्री जितेंद्र कुमार सिंह, उप संचालक पशुपालन विभाग डॉ. एच.जी.एस. पक्षवार, महाप्रबंधक जिला सहकारी बैंक श्री ए.के. जैन और अन्य प्रमुख अधिकारी शामिल थे।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements