State News (राज्य कृषि समाचार)

बुरहानपुर में एक दिवसीय कृषि विज्ञान मेला आयोजित

Share

03 जून 2023, बुरहानपुर: बुरहानपुर में एक दिवसीय कृषि विज्ञान मेला आयोजित – ग्राम बोरीबुजुर्ग में एक दिवसीय कृषि विज्ञान मेला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर खण्डवा लोक सभा सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटील ने किसानों को सुविधाओं की सौगात देते हुए ग्राम बोरीबुजुर्ग में नवनिर्मित कृषि उपज उप मण्डी का लोकार्पण व नगद खाद विक्रय केन्द्र का शुभारंभ भी किया।

सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटील ने संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा किसानों के हितों में हितग्राहीमूलक योजनाएं चलाई जा रही है। उन्होंने किसानों से आव्हान किया कि, आगे आकर योजनाओं का लाभ लें। आज यहां पर किसानों की सुविधाओं के लिए कृषि उपज उप मण्डी व नगद खाद विक्रय केन्द्र का शुभारंभ हुआ है, जो कि क्षेत्र के विकास में अहम भूमिका निभायेगा। उन्होंने किसानों से जैविक खेती एवं पशुपालन हेतु प्रेरित भी किया। सांसद श्री पाटील ने कहा कि इस कृषि विज्ञान मेला में खण्डवा और बुरहानपुर से आये हुए वैज्ञानिकों द्वारा किसानों को दिये गये प्रशिक्षण कृषकों के लिए अत्यंत लाभकारी होगा। नेपानगर विधायक श्रीमती सुमित्रा कास्डेकर सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी अपने-अपने संबोधन से उपस्थितजनों को लाभान्वित किया। कृषि विज्ञान मेला में अतिथियों द्वारा पात्र किसानों को ज्वार व कपास के बीज का वितरण किया गया। वैज्ञानिकों द्वारा किसानों को जैविक खेती के फायदे बताते हुए उन्हें प्रेरित भी किया गया। कार्यक्रम में सांसद श्री पाटील ने उपस्थितजनों को लाइफ मिशन के तहत पर्यावरण जागरूकता की शपथ दिलाते हुए पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री गंगाराम मार्को, कृषि उपज मण्डी विपणन बोर्ड उपाध्यक्ष सुश्री मंजू दादू, जनपद पंचायत खकनार अध्यक्ष सुश्री पूजा दादू, पूर्व महापौर श्री अनिल भोंसले, जनप्रतिनिधिगण, एसडीएम श्री अजमेर सिंह गौड़, कृषि उपसंचालक श्री एम.एस.देवके, जनपद पंचायत सीईओ श्री बाबूलाल पवार, उद्यानिकी उपसंचालक श्री चौहान, कृषि उपज मण्डी सचिव़ व बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे ।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Share
Advertisements