नरवाई जलाने वालों पर कार्रवाई करें– कलेक्टर शाजापुर
11 मार्च 2025, शाजापुर: नरवाई जलाने वालों पर कार्रवाई करें– कलेक्टर शाजापुर – फसलों की कटाई के उपरांत खेत में बचे अवशेषों (नरवाई) जलाने वालों के विरूद्ध कृषि एवं राजस्व विभाग के अधिकारी कार्रवाई करें। उक्त निर्देश कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने गत दिनों समय सीमा पत्रों की समीक्षा एवं विभागीय समन्वय बैठक में दिये। कलेक्टर सुश्री बाफना ने कहा कि नरवाई के जलाने से पर्यावरण को अत्यधिक क्षति होती है। वह फसलों के अवशेष जो पशुओं के आहार के रूप में उपयोग में लिए जा सकते हैं, उनकी भी क्षति होती है। कलेक्टर ने किसानों को नरवाई नहीं जलाने के लिए जागरूक करने के भी निर्देश दिये।
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि फसल काटने आने वाले हार्वेस्टर संचालकों का पंजीयन भी करें और भूसा बनाने वाली मशीन के बिना हार्वेस्टर चलाने की अनुमति नहीं दें। बैठक में कलेक्टर ने जिला विपणन अधिकारी को निर्देश दिये कि उर्वरकों के अग्रिम उठाव के लिए पर्याप्त मात्रा में भण्डारण रखें। साथ ही किसानों को अग्रिम उठाव के लिए प्रेरित भी करें। समर्थन मूल्य पर गेहूं के उपार्जन के लिए एनआरएलएम के स्व सहायता समूहों को खरीदी का कार्य सौंपने के लिए अनुविभागीय अधिकारी, जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं खण्ड स्तरीय समन्वयक से प्रस्ताव लें। जिन्हें खरीदी का कार्य सौंपा जाएगा उनका पहले प्रशिक्षण कराएं। कलेक्टर ने कहा कि खरीदी एजेंसी सुनिश्चित करें कि खरीदी का कार्य केवल समूहों की महिलाएं ही करें।कलेक्टर ने पशु चिकित्सा उपसंचालक को निर्देश दिये कि वे गौशालाओं के लिए दानदाताओं से भूसा दान करवाएं। कलेक्टर ने अन्य विभागों के अधिकारियों को भी निर्देश दिए।
इस अवसर पर सहायक कलेक्टर श्री शिवम यादव, अपर कलेक्टर श्री बीएस सोलंकी, अनुविभागीय अधिकारी शाजापुर सुश्री मनीषा वास्कले एवं गुलाना श्री सत्येन्द्र प्रसाद सिंह, डिप्टी कलेक्टर श्री राजकुमार हलदर एवं सुश्री अंकिता पाटकर सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: