टेराग्लैब फार्मर्स प्रोड्यूसर कम्पनी के उत्पाद दुबई प्रदर्शनी में प्रदर्शित
27 फ़रवरी 2025, (दिलीप दसौंधी, मंडलेश्वर): टेराग्लैब फार्मर्स प्रोड्यूसर कम्पनी के उत्पाद दुबई प्रदर्शनी में प्रदर्शित – वर्ष 2021 में खरगोन जिले में स्थापित टेराग्लैब फार्मर्स प्रोड्यूसर कम्पनी लि ने अपने सपनों को साकार करते हुए दुबई तक उड़ान भरी और दुबई में गत 17 से 21 फरवरी 2025 तक आयोजित विश्व की सबसे विशाल खाद्य पदार्थ प्रदर्शनी (गल फूड एक्सपो) में निमाड़ के मसाले एवं देश के अन्य उत्पाद प्रदर्शित कर निमाड़ का नाम और देश की शान को बढ़ाया। इस विश्व प्रदर्शनी में 126 देशों की कई कंपनियों ने अपने -अपने खाद्य उत्पादों को आगंतुकों के समक्ष प्रदर्शित किया।

कंपनी के संचालक द्वय श्री अभिषेक पाटीदार एवं श्री राजेश पटेल ने कृषक जगत को बताया कि दुबई की इस प्रदर्शनी में टेराग्लैब कंपनी के स्टॉल पर देश के केंद्रीय खाद्य एवं प्रसंस्करण मंत्री श्री चिराग पासवान भी पहुंचे। उन्हें यह देख कर बड़ी प्रसन्नता हुई कि खरगोन जिले के किसानों की एक कंपनी इस विश्व स्तरीय आयोजन में हिस्सा ले रही है। उन्होंने टेराग्लैब की कार्य पद्धति को ध्यानपूर्वक सुना तथा प्रशंसा कर शुभकामनाएं दीं । श्री पासवान ने कहा कि सरकार जिस दिशा में प्रगति की कोशिश कर रही है उसमें टेराग्लैब सही पथ पर कार्यरत है।
टेराग्लैब के स्टॉल पर कई बहुराष्ट्रीय कंपनियों के कई प्रतिनिधियों ने भी भ्रमण किया। इन प्रतिनिधियों से टेराग्लेब के प्रतिनिधियों ने अवशेष मुक्त चिली के बारे में बातचीत की । फ्रांस ,इटली, स्पेन, जापान, अमेरिका आदि देशों के प्रतिनिधियों ने अवशेष मुक्त उत्पाद बनाने की सलाह दी और कहा कि किसानों की कंपनी अगर अवशेष मुक्त खाद्य प्रसंस्करण उत्पाद बनाए तो कृषि से उन्हें अच्छी आमदनी प्राप्त होगी साथ ही साथ मानव जीवन के स्वास्थ्य को भी सुरक्षित रखने में मदद मिलेगी। उन्होंने यह भी कहा कि विश्व के सारे विकसित देश अवशेष मुक्त खाद्य पदार्थों का ही सेवन करते हैं, इसलिए हर प्रकार के अवशेष मुक्त खाद्य पदार्थों की मांग बहुत है।
इस प्रदर्शनी में टेराग्लेब ने निमाड़ फ्रेश एफपीओ के डायरेक्टर श्री बालकृष्ण पाटीदार एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री हरिओम भूरे को भी आमंत्रित किया गया था , जहां उनकी कंपनी के उत्पादों को भी स्टॉल पर प्रदर्शित किया गया । इस विश्वस्तरीय आयोजन से हमें पूरे विश्व में खाद्य पदार्थों के बाजार की संपूर्ण जानकारी हासिल हुई । काबुली चने की ज़रूरत और मांग पूरे विश्व में है। निमाड़ के किसानों द्वारा काबुली चना बड़े रकबे में उगाया जा रहा है, जिसे सभी किसान मिलकर निर्यात करके निकट भविष्य में काबुली चने की फसल को और अधिक फायदेमंद बना सकते हैं ।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: