राज्य कृषि समाचार (State News)

गोगांवा एफपीओ की वार्षिक किसान आम सभा संपन्न

23 सितम्बर 2024, (दिलीप दसौंधी, मंडलेश्वर): गोगांवा एफपीओ की वार्षिक किसान आम सभा संपन्न – गोगांवा  एफपीओ की वार्षिक किसान आम सभा का आयोजन गत दिनों ग्राम बोरगांव में किया गया । मुख्य अतिथि जिला पंचायत सीईओ, खरगोन श्री आकाश सिंह थे, जबकि कृषि विज्ञान केंद्र खरगोन के प्रमुख डॉ कुलमी, डीडीएम नाबार्ड श्री विजेंद्र पाटिल, कृषि सह संचालक श्री प्रकाश ठाकुर , वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी, गोगांवा श्री राहुल मौर्य, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री बी एस सेंगर, कसरावद, कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ  राजीव सिंह विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस आयोजन में  50 गांवों के कृषि विस्तार अधिकारी के अलावा  क्षेत्र के करीब  500 किसान मौजूद रहे। इस दौरान  किसानों को नवीनतम कृषि तकनीकों पर शिक्षित करने के लिए विशेष सत्र भी आयोजित किया गया।

जिला पंचायत सीईओ श्री सिंह ने किसानों की एकजुटता पर जोर देते हुए कहा कि सब  मिलकर चलना पड़ेगा । समूह  में सहयोग देकर हम बड़ी -बड़ी कंपनियों को हमारे पास ला सकते हैं। यह एफपीओ इसका ज्वलंत उदाहरण है। उन्होंने गोगांवा एफपीओ की पूरी टीम की निरंतरता और मेहनत को बहुत सराहा। डॉ कुलमी ने  डिजिटल टेक्नोलॉजी, सस्टेनेबल एग्रीकल्चर और इको-फ्रेंडली पद्धतियों पर जानकारी साझा की। वैज्ञानिक डॉ  सिंह ने एफपीओ की विकास यात्रा पर प्रकाश डाला और कहा कि 2011 में जहां खेत बंजर थे , वहां आज बड़े -बड़े वेयर हाऊस बन गए , इसका कारण यह एफपीओ केवीके के निर्देशन में चलता रहा।  श्री पाटिल ने कहा कि अभी तो आपने लक्ष्य हासिल कर लिया, लेकिन आगामी  वर्षों  के लिए लक्ष्य तय करें और मुख्य ब्रांड के उत्पाद पंच धान पर कार्य करें।  बैंकिंग क्षेत्र में आपकी वित्तीय प्रगति से अन्य एफपीओ प्रेरित हों, ऐसे कार्य करें।

गोगांवा  एफपीओ के संस्थापक श्री मोहन सिंह सिसोदिया ने अतीत की  उपलब्धियों एवं भविष्य की रूपरेखा का संक्षिप्त विवरण दिया और कहा कि हम किसान को मूल्य और किसान को बाजार मिले इसके लिए कार्य कर रहे हैं। इस अवसर पर  किसानों को ₹100 प्रति क्विंटल बोनस देने के साथ ही  एफपीओ के प्रत्येक किसान को 2 लाख का एक्सीडेंटल इंश्योरेंस कवर  देने की भी घोषणा की गई। इस मौके पर कृषक प्रतिनिधि कृषि स्नातक श्री संतोष पाटीदार ने कहा कि आपके एफपीओ की जानकारी जिले के सभी एफपीओ को देवें। इससे अन्य  एफपीओ भी कार्य  करने के लिए अग्रसर होंगे तो , उनकी स्थिति भी सुधर सकती है। इस सफल आयोजन से प्रेरित होकर उपस्थित किसान और कृषि विस्तार अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में नई कृषि पद्धतियों एवं तकनीकों को अपनाने के लिए संकल्पित हुए। कार्यक्रम का संचालन कृषि विज्ञान केंद्र के डॉ राजीव सिंह ने किया और आभार प्रदर्शन गोगांवा एफपीओ के श्री नीतिवर्धन सिंह ने  किया ।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements