राज्य कृषि समाचार (State News)

यूपी के कुशीनगर में बनेगा कृषि विश्वविद्यालय, खेती को मिलेगा नया आयाम

30 जून 2023, लखनऊ: यूपी के कुशीनगर में बनेगा कृषि विश्वविद्यालय, खेती को मिलेगा नया आयाम – लखनऊ के कुशीनगर जिले को जल्द ही एक कृषि विश्वविद्यालय मिलेगा। सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई हैं। करीब 390.54 एकड़ क्षेत्रफल में बनने वाले महात्मा बुध्द कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की स्थापना में करीब 750 करोड़ रूपए के खर्च का अनुमान लगाया गया हैं।

इस विश्वविद्यालय की आधारशिला को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रखा जायेगा। श्री मोदी 7 जुलाई को कुशीनगर में महात्मा बुध्द कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की आधारशिला का शिलन्यास करेंगे।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisements