राज्य कृषि समाचार (State News)

हरियाणा : मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की महत्वाकांक्षी योजना

07 अगस्त 2020, चंडीगढ़। हरियाणा : मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की महत्वाकांक्षी योजना हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री जय प्रकाश दलाल ने कहा है कि मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसका मुख्य उद्देश्य पोर्टल पर दी गई जानकारी के अनुरूप फसलों की खरीद प्रक्रिया को पूर्ण पारदर्शिता लाकर किसानों की मदद करना है।

एक वक्तव्य में श्री दलाल ने कहा कि मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे पोर्टल पर 31 अगस्त, 2020 तक धान व बाजरे की बोई गई फसल के रकबे की जानकारी अवश्य दर्ज करवाएं। उन्होंने कहा कि कई बार किसानों की जानकारी के बिना कुछ व्यक्ति जमीन का गलत डाटा पोर्टल पर अपलोड कर देते हैं, इससे बचने के लिए सही गिरदावरी होना ही एकमात्र रास्ता है। इसके लिए, पटवारी के साथ-साथ आगे से नम्बरदारों की जवाबदेही तय होगी। अगर नम्बरदार गलत डाटा की तसदीक करता है तो उसकी नम्बरदारी भी जा सकती है। इस मामले में रकबे की स्टीक जानकारी उपलब्ध करवाने वाले नम्बरदारों को प्रोत्साहित भी किया जाए।

श्री दलाल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के किसानों की आय वर्ष 2022 तक दोगुनी करने के लक्ष्य को ध्यान में रखकर किसान क्रेडिट कार्ड की तर्ज पर पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना क्रियान्वित की जा रही है ताकि खेती के साथ-साथ किसान पशुपालन से भी अपनी आय में वृद्धि कर सकें। इस कड़ी में १५ अगस्त से पहले-पहले बैंकों द्वारा १ लाख क्रेडिट कार्ड लाभपात्रों को उपलब्ध करवाए जाएंगे।

मेरी लहसुन की फसल पर पत्तियां पीली पड़ रही हैं उपाय बतायें

Advertisements