नीति आयोग की रिपोर्ट में छत्तीसगढ़ का नारायणपुर टॉप 5 आकांक्षी जिलों में
19 अक्टूबर 2022, रायपुर । नीति आयोग की रिपोर्ट में छत्तीसगढ़ का नारायणपुर टॉप 5 आकांक्षी जिलों में – भारत सरकार के नीति आयोग द्वारा देश भर के आकांक्षी जिलों के परफॉर्मेंस के आधार पर अगस्त 2022 में जारी की रिपोर्ट में छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र नारायणपुर ने शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करते हुए शीर्ष पांच जिलों में अपना स्थान बनाया है।
नीति आयोग द्वारा जारी चैम्पियन ऑफ चेंज डेल्टा रैंकिंग में देश के 112 आकांक्षी जिलों में ओवरऑल परफॉर्मेंस श्रेणी में छत्तीसगढ़ का आकांक्षी जिला नारायणपुर पांचवें स्थान पर है। वहीं स्वास्थ्य और पोषण श्रेणी में नारायणपुर जिले का स्थान दूसरा है। इसी तरह शिक्षा श्रेणी के आधार पर जारी मासिक डेल्टा रैकिंग में नारायणपुर जिला चौथे स्थान पर है।
महत्वपूर्ण खबर:अब किसान सीधे ऑन लाइन कर सकेंगे अपनी फसल की बिक्री