गेहूं ख़रीदी की तारीख़ों मे संशोधन होगा
भोपाल । कोरोना वायरस के संकट के मध्य राज्य सरकार ने कृषक हित का निर्णय लेते हुए 1 अप्रैल से समर्थन मूल्य पर गेंहू ख़रीदी की तारीख़ के पुनर्निधारित करने का फ़ैसला किया है । अभी चार संभाग में गेहूं ख़रीदी करने का निर्णय लिया है । ये चार संभाग हैं ,भोपाल , इंदौर, उज्जैन एवं नर्मदापुरम ।इन संभाग में ज़िला उपार्जित समितियाँ 1 अप्रैल की स्थिति का आकलन कर ख़रीदी की तारीख़ें तय करेंगी ।शेष संभागों के लिए गेहूं ख़रीदी की तिथि बाद में तय की जाएगी , कयोंकि उन क्षेत्रों में कटाई होना बाक़ी है ।खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के प्रमुख सचिव श्री शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि किसानों की सुविधा के लिए उपार्जन समितियां ख़रीदी केंद्रों को गाँवों मे स्थानांतरित कर सकती है यह छूट उन्हें दी गई है ।श्री शुक्ला ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए समितियों को निर्देश दिया है कि ख़रीदी केंद्रों पर सीमित संख्या में किसानों को SMS के माध्यम से ही बुलाया जाए साथ ही केंद्रों पर कर्मचारियों और किसानों के बीच 3 मीटर की दूरी रखें काउंटर के सामने भी खड़े रहने के लिए 3 तीन मीटर की दूरी पर चूने के गोले बनाएँ।
प्रमुख सचिव ने कहा कि बीमार एवं वृद्ध किसानों को उपज बेचने के लिए बुलाने से बचें ।उनकी जगह उनके द्वारा नामित व्यक्ति से ख़रीदी की जाए ।