राज्य कृषि समाचार (State News)

मध्यप्रदेश में गौ-पालकों को मिलेगा सरकार का समर्थन, गौ-शालाओं का होगा विस्तार

26 अगस्त 2024, भोपाल: मध्यप्रदेश में गौ-पालकों को मिलेगा सरकार का समर्थन, गौ-शालाओं का होगा विस्तार – मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मध्यप्रदेश के धार जिले के अमझेरा में आयोजित कार्यक्रम में राज्य सरकार की नई घोषणाओं का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार गौ-पालकों को प्रोत्साहित करेगी और दस गायों से अधिक लालन-पालन करने वाले गौ-पालकों को अनुदान दिया जाएगा। साथ ही उनके द्वारा उत्पादित दूध को सरकार खरीदकर बोनस भी देगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांजी हाउसों को बंद कर गौ-शालाओं का विस्तार किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि उज्जैन के महाकाल लोक की तरह अमझेरा को भी तीर्थ नगरी के रूप में विकसित किया जाएगा। भगवान श्रीकृष्ण और श्रीराम से जुड़े सभी स्थानों को तीर्थ स्थलों के रूप में विकसित करने की योजना पर काम किया जा रहा है। अमझेरा को विशेष रूप से भगवान श्रीकृष्ण के रुक्मिणी वरण से जुड़ा पवित्र स्थल बताया गया और इसे तीर्थ क्षेत्र के रूप में उभारने का संकल्प व्यक्त किया गया।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा, “अमझेरा की धरती शौर्य और वीरता की प्रतीक है। यहां के राणा बख्तावर सिंह ने अंग्रेजों के खिलाफ अद्वितीय लड़ाई लड़ी थी और 28 वीरों ने अपने प्राणों की आहुति देकर हमें गर्व का अनुभव कराया।”

मुख्यमंत्री ने मटकी फोड़ कार्यक्रम में भी भाग लिया और बाल गोपालों को गोद में लेकर स्नेह से माखन-मिश्री खिलाई। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर ने सरदारपुर और अमझेरा में खेल परिसर की मांग की, साथ ही कृषि कॉलेज और इंदौर-दाहोद रेलवे लाइन से अमझेरा को जोड़ने की बात कही।

कार्यक्रम में संत कमल किशोर नागर के प्रवचनों ने भी श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। कार्यक्रम में धार विधायक नीना वर्मा, सरदारपुर विधायक प्रताप ग्रेवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष सरदार सिंह मेड़ा सहित कई जन-प्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements