सीसीआई पोर्टल की लिंक खुली, 24 फरवरी से होगी कपास की खरीदी
21 फ़रवरी 2025, (उमेश खोड़े, पांढुर्ना): सीसीआई पोर्टल की लिंक खुली, 24 फरवरी से होगी कपास की खरीदी – पांढुर्ना में सीसीआई पोर्टल की लिंक पुनः चालू हो गई है। पुराने बिल बनाने के बाद आगामी 24 फरवरी सोमवार से सीसीआई द्वारा कपास की खरीदी पुनः शुरू हो जाएगी। सीसीआई पोर्टल की लिंक चालू होने से किसान सीसीआई में अपना कपास बेच सकेंगे।
श्री राजाराम उइके ,प्रभारी सचिव , कृषि उपज मंडी , पांढुर्ना ने कृषक जगत को बताया कि सीसीआई पोर्टल की लिंक पुनः चालू हो गई है। जिस दिन लिंक फेल हुई थी, उस समय जितने लोगों का कपास खरीदा था, उनके बिल नहीं बन पाए थे, उनके बिल बनने के बाद सोमवार से सीसीआई की कपास खरीदी पुनः शुरू हो जाएगी।
उल्लेखनीय है कि सीसीआई के सॉफ्टवेयर सर्वर के डाउन होने से सीसीआई द्वारा 11 फरवरी से कपास की खरीदी बंद कर दी थी। लेकिन अब लिंक पुनः शुरू होने से किसान अपना कपास सीसीआई को बेच सकेंगे। स्मरण रहे कि इससे संबंधित ‘ सीसीआई ने 3 हज़ार क्विंटल कपास खरीदा ‘ शीर्षक से समाचार कृषक जगत के गत 17 फरवरी के अंक में प्रकाशित किया गया था।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: