राज्य कृषि समाचार (State News)

कार्ड प्रशिक्षण सत्र का समापन

22 जुलाई 2022, भोपाल । कार्ड प्रशिक्षण सत्र का समापन –स्वरोजगार स्थापित करने के उद्देश्य से कार्ड संस्था भोपाल, मैनेज हैदराबाद के सहयोग से भोपाल में स्थित कार्यालय में 45 दिवसीय बेंच आयोजित किए जाते हैं। ऐसे ही एक बेंच का समापन केंद्रीय मृदा विज्ञान संस्थान (भारत सरकार) भोपाल के प्रधान वैज्ञानिक डॉ. ए. बी. सिंह की उपस्थिति में किया गया। प्रशिक्षण में प्रदेश के विभिन्न जिलों से प्रशिक्षणार्थी आये थे।

समापन अवसर पर कार्ड की नोडल अधिकारी डॉ. स्वाति शर्मा, समन्वयक डॉ. लालचंद यादव, प्रबंधक श्रीमती दीप्ति नायक, सहयोगी श्री वीरेंद्र किरार, श्रीमती रसना किरार उपस्थित थे। कार्यक्रम में प्रशिक्षित श्री शिवम राजपूत पिपरिया, श्री प्रमोद खरे दतिया, श्री आशीष पाटीदार धामनोद, सुश्री जया माझी रीवा, श्री अभिषेक कुशवाह सेमरी हरचंद ने सत्र दिवस की उपलब्धि बताई।

Advertisement
Advertisement

महत्वपूर्ण खबर:बायो फर्टिलाईजर और कीटनाशकों के उपयोग को बढ़ावा दे रही है केन्द्र सरकार

Advertisements
Advertisement5
Advertisement