धार में नैनो पर सहकारी संगोष्ठी हुई
03 अक्टूबर 2024, धार: धार में नैनो पर सहकारी संगोष्ठी हुई – इफको ने नैनो आधारित जिला सहकारी संगोष्ठी जिला सहकारी बैंक में की। कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्य विपणन प्रबंधक डॉ. डी. के. सोलंकी द्वारा की गई। मुख्य अतिथि सुश्री वर्षा श्रीवास उपायुक्त सहकारिता, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक, श्री के. के. रायकवार (सीईओ) विशिष्ठ अतिथि, श्री ज्ञान सिंह मोहनिया उपसंचालक कृषि धार एवं विशेष अतिथि में इंदौर से पधारे मुख्य प्रबंधक श्री पंकज अभ्यंकर एवं डॉ. एस. एस. चौहान, केवीके हेड एवं प्रधान वैज्ञानिक, डॉ. जी. एस. गठिया (केवीके वैज्ञानिक), श्री डीएस मंडलोई (केवीके वैज्ञानिक) उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत में श्री पंकज अभ्यंकर द्वारा नैनो यूरिया एवं नैनो डीएपी पर तकनीकी प्रशिक्षण दिया गया। डॉ. एस. एस. चौहान द्वारा नैनो उर्वरक संबंधी के महत्व को बताया गया। जिला सहकारी बैंक से श्री के.के. रायकवार द्वारा समस्त समिति प्रबंधकों से नैनो यूरिया, नैनो डीएपी एवं अन्य गैर अनुदानिक उर्वरकों को बढ़ावा हेतु बोला गया।
डॉ. सोलंकी ने इफको की गतिविधियों, नैनो यूरिया, नैनो डीएपी एवं अन्य गैर अनुदानी उर्वरकों के बारे में समिति प्रबंधकों को बताया। संचालन श्री विकास चौरसिया द्वारा किया गया। कार्यक्रम में श्री हरपाल सिंह इफको बाजार एसएफए श्री अंकित मुकाती, श्री जितेंद्र राव एवं श्री मोहन वर्मा इफको एमसी उपस्थित रहे।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: