राज्य कृषि समाचार (State News)

अधिक उपज और आमदनी के लिए बेहतर खरपतवार प्रबंधन जरूरी – डॉ. मिश्र

खरपतवार अनुसंधान निदेशालय द्वारा किसान दिवस कार्यक्रम का आयोजन

28 दिसम्बर 2023, जबलपुर: अधिक उपज और आमदनी के लिए बेहतर खरपतवार प्रबंधन जरूरी – डॉ. मिश्र – भा.कृ.अनु.प.-खरपतवार अनुसंधान निदेशालय, जबलपुर द्वारा 23 दिसंबर, 2023 को राष्ट्रीय किसान दिवस के अवसर पर ग्राम  खुख्खम, कुण्डम, जबलपुर (म.प्र.) में किसान दिवस का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में खुख्खम, रानीपुर, कल्याणपुर, डेहरीकला, ददरिया, देवरी आदि गांवों के 200 आदिवासी महिला/पुरुष कृषक शामिल हुए। इस अवसर पर राष्ट्रीय किसान दिवस की जानकारी दी गई और राष्ट्र की खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने में किसानों की भूमिका पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में श्रीअन्न के महत्व और उनकी मांग पर प्रकाश डाला गया और किसानों को श्रीअन्न फसलों की खेती के लिए प्रोत्साहित किया गया। खरपतवार, फसल अवशेषों और अन्य सामग्रियों से खाद बनाने  के बारे में जानकारी भी दी गई । गेहूं, चना, मटर, सरसों आदि फसलो के लिए प्रभावी खरपतवार प्रबंधन तकनीकों और विभिन्न शाकनाशी रसायनों की उपलब्धता के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

इस अवसर पर भा.कृ.अनु.प.-ख.अनु.नि.,जबलपुर से जुड़े प्रगतिशील किसानों को सम्मानित किया गया और कृषि रसायनों के प्रभावी प्रयोग के लिए बैटरी चालित नैपसैक स्प्रेयर पुरस्कार स्वरुप प्रदान किए गए। “रिलायंस फाउंडेशन” के सहयोग से आस-पास  के किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड भी वितरित किये गये। डॉ. जे.एस. मिश्र, निदेशक, भा.कृ.अनु.प.-ख.अनु.नि.,जबलपुर ने निदेशालय में चल रही गतिविधियों के बारे में जानकारी दी और उच्च फसल पैदावार और लाभदायक आय प्राप्त करने के लिए बेहतर खरपतवार प्रबंधन तकनीकों के बारे में बताया। उन्होंने किसानों से एकीकृत खरपतवार प्रबंधन तकनीक अपनाने का आग्रह किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ.पी.के. सिंह, प्रधान वैज्ञानिक एवं आभार प्रदर्शन डॉ.के.के. बर्मन, प्रधान वैज्ञानिक, भा.कृ.अनु.प.-ख.अनु.नि., जबलपुर ने किया ।      

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम)

Advertisements