सोयाबीन का बेहतर विकल्प है तुलसी की खेती
2 मार्च, 2021, इन्दौर l सोयाबीन का बेहतर विकल्प है तुलसी की खेती – सोयाबीन की खेती में लागत ज्यादा आती है और प्राकृतिक कारणों से प्रायः नुकसान होता है l इसको देखते हुए इंडियन टोबेको कम्पनी (आईटीसी ) देवास द्वारा तुलसी की खेती को बढ़ावा देने के लिए चौपाल द्वारा फिलहाल इच्छुक किसानों की सूची तैयार की जा रही है l बाद में पंजीकृत किसानों को बीज उपलब्ध कराने के अलावा मार्गदर्शन भी दिया जाएगा l तुलसी की खेती सोयाबीन फसल का बेहतर विकल्प है, जिसमें लागत कम और लाभ ज्यादा है l
इस बारे में कृषि विस्तार अधिकारी श्री जितेन्द्र सोलंकी ने कृषक जगत को बताया कि तुलसी 90 दिन की फसल है , जिसे एक बार लगाने के बाद दो -तीन बार उत्पादन लिया जा सकता है l डेढ़ -दो इंच ऊपर से कटाई की जाती है l 60-65 दिन में फिर फसल तैयार हो जाती है l चौपाल सागर द्वारा किसानों को न केवल बीज उपलब्ध करवाया जाता है , बल्कि उनसे फसल भी खरीदी जाती है l
गत वर्ष तुलसी बीज की कीमत 350 रुपए किलो थी l इस वर्ष तुलसी बीज के दाम मुख्यालय कोलकाता से अभी घोषित नहीं किए हैं l अप्रैल -मई में बीज उपलब्ध कराए जाएंगे l नर्सरी में पौधे तैयार कर लगाने से उत्पादन अच्छा मिलता है और खरपतवार की समस्या भी कम आती है l इसकी पत्तियों का पैक चूर्ण 11 हज़ार रुपए प्रति क्विंटल तक बिका है l अधिक जानकारी के लिए इन नंबरों पर संपर्क करें : श्री जितेन्द्र सोलंकी – 9755222903 और श्री विशाल यादव – 8517946441