एजोला से बढ़ता है दुग्ध उत्पादन
कच्चे गोबर से खेत में दीमक का खतरा
22 फरवरी 2021, जबलपुर । एजोला से बढ़ता है दुग्ध उत्पादन – जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा इमलई ब्लाक पनागर में दुधारू पशुओं की देखभाल व पोषण व्यवस्था हेतु कृषकों को प्रशिक्षण दिया गया। वरिष्ठ वैज्ञानिक व प्रमुख डॉ. रश्मि शुक्ला के मार्गदर्शन में आयोजक डॉ. प्रमोद शर्मा (पशुपालन विशेषज्ञ), डॉ. डी.के. सिंह एवं डॉ. यतिराज खरे ने बताया कि पशुओं को एजोला खिलाने से दुग्ध उत्पादन में वृद्धि होती है। एजोला पशुओं को थोड़ा-थोड़ा खिलाकर उसकी आदत बनायी जाती है व बाद में भूसे के साथ मिलाकर देते हैं।
वैज्ञानिक दल ने गोबर से केंचुआ खाद बनाने की विधि बताई व बताया कि कच्चा गोबर दीमक बढ़ाता है। अत: कच्चा गोबर खेत में न डालें, केंचुआ के उपयोग से अच्छी खाद प्राप्त होती है व भूमि का पोषण भी अच्छा हो जाता है। इस अवसर पर ग्राम के कृषक श्री दारा सिंह पटेल, धर्मेन्द्र पटेल, संदीप पटेल व सुनील पटेल आदि उपस्थित रहे।