राज्य कृषि समाचार (State News)

वैज्ञानिकों से सीखी अश्वगंधा की खेती

नीमच । वैसे तो नीमच क्षेत्र औषधि फसलों में अपनी एक विशेष पहचान रखता है परंतु आत्मा परियोजना के परियोजना संचालक श्री सज्जन सिंह चौहान के मार्गदर्शन में जिले में कार्यरत उप परियोजना संचालक आत्मा डॉ. यतीन मेहता के प्रयास से अश्वगंधा की खेती करवाना किसानों के लिए बहुत मददगार साबित हो रहा है।
इसी कड़ी में अगस्त माह में सीमैप लखनऊ के वैज्ञानिक एवं विकासखंड के आत्मा अधिकारी के समन्वय से जिले के तहसील मनासा के ग्राम भाटखेड़ी में अश्वगंधा की उन्नत प्रजाति पोषिता एवं सिम पुष्टि का बीज वितरण प्रगतिशील किसानों वितरण किया गया था जिसमें आत्मा के बीटीएम श्री आर एस लोधा का उल्लेखनीय योगदान रहा समय-समय पर आत्मा के स्टाफ एवं उप परियोजना संचालक आत्मा डॉ. यतीन मेहता ने किसानों को तकनीकी जानकारी दी।
सीमैप से डॉ. तृप्ता जंग ने किसानों के खेत पर जाकर निरीक्षण किया गया बीज उत्पादन एवं अश्वगंधा की खेती से संबंधित महत्वपूर्ण तकनीकी जानकारी किसानों को दी गई।

Advertisements