अशोकनगर जिले को प्राप्त हुई एक रैक यूरिया
06 जुलाई 2024, अशोकनगर: अशोकनगर जिले को प्राप्त हुई एक रैक यूरिया – अशोकनगर जिले को एक और यूरिया की रैक प्राप्त हुई है। कलेक्टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी के निर्देशानुसार उप संचालक कृषि श्री के एस कैन एवं एसएडीओ श्री मुकेश रघुवंशी द्वारा रेलवे रैक पॉइंट पर जाकर जायजा लिया और किस-किस संस्था को यूरिया भेजा जा रहा है इसकी जानकारी ली गई। साथ ही प्राप्त यूरिया का उठाव एवं भंडारण अधिकारियों की निगरानी में कराया जा रहा है।
वर्तमान स्थिति में जिले में पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध है। जिसमें यूरिया 4463 मीट्रिक टन , डीएपी 1985 मीट्रिक टन, एनपीके 2400 मीट्रिक टन एवं एसएसपी 8800 मीट्रिक टन इस प्रकार से कुल 17658 मीट्रिक टन उर्वरक भंडार है। किसानों को उनकी मांग अनुसार राजस्व एवं कृषि विभाग के अधिकारियों की निगरानी में खाद का सरलता से वितरण कराया जा रहा है। साथ ही आगे भी किसानों को आवश्यकता अनुसार खाद उपलब्ध कराया जाएगा।
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: