राज्य कृषि समाचार (State News)

सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार हेतु 15 सितंबर तक आवेदन करें

27 जुलाई 2023, रतलाम: सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार हेतु 15 सितंबर तक आवेदन करें – सबमिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन आत्मा परियोजना अंतर्गत सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। वर्ष 2022-23 के पुरस्कार हेतु आवेदन आगामी 15 सितंबर तक आमंत्रित किए गए हैं। कृषक अपने आवेदन अपने विकासखंड स्तर पर संबंधित वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी के कार्यालय स्तर पर आत्मा परियोजना के बीटीएम तथा एटीएम को प्रस्तुत कर सकते हैं।

परियोजना संचालक आत्मा श्री नरगेश ने बताया कि जिला स्तरीय सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार में 25 हजार रुपए की राशि दी जाएगी। वहीं विकासखंड स्तरीय सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार के रूप में 10 हजार रुपए तथा जिला स्तरीय सर्वोत्तम कृषक समूह पुरस्कार के रूप में 20 हजार रुपए दिए जाएंगे।

Advertisement
Advertisement

जिले के ऐसे उन्नतिशील कृषक जिन्होंने वैज्ञानिक तरीके से नवीन कृषि तकनीकी अपनाकर कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्य पालन एवं कृषि अभियांत्रिकी में सर्वोत्तम उत्पादन प्राप्त किया है ,वे किसान इस पुरस्कार के लिए पात्र होंगे। आवेदन पत्र का प्रारूप विकासखंड स्तर पर संबंधित कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है। ऐसे किसान अथवा किसान समूह जिनका विगत वर्षों में चयन हुआ है, आगामी 10 वर्षों तक उनको पुरस्कार हेतु शामिल नहीं किया जा सकेगा।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisement8
Advertisement

इफ्सा के बंशी गोल्ड मूंग से पाएं बेहतर पैदावार

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement