छिंदवाड़ा के उप संचालक पशुपालन ने किया आकस्मिक निरीक्षण
02 जुलाई 2024, छिंदवाड़ा: छिंदवाड़ा के उप संचालक पशुपालन ने किया आकस्मिक निरीक्षण – उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग छिन्दवाड़ा डॉ.एच.जी.एस. पक्षवार द्वारा गत दिवस जिले के विकासखंड जुन्नारदेव में पशु चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उप संचालक ने सभी पंजियों की अद्यतन स्थिति की जांच की। विभागीय योजनाओं की प्रगति जिसमें आचार्य विद्यासागर योजना, बकरी पालन इकाई , नंदी शाला, समुन्नत मुर्रा प्रदाय योजना के साथ सेक्स सॉर्टेड सीमन व एनएडीसीपी योजना के अंतर्गत टीकाकरण की प्रगति देखी। सभी योजनाओं में शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ति करने के निर्देश विकासखण्ड प्रभारी डॉ.योगेश सेमिल को दिये। निरीक्षण के दौरान सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी कु.आयुषी ठाकरे, श्री विपिन पहेटवार व सभी स्टाफ उपस्थित था। उप संचालक डॉ.पक्षवार ने पशु चिकित्सालय जुन्नादेव परिसर में आम के पौधे का रोपण भी किया ।
इसके बाद उप संचालक डॉ.पक्षवार ने विकासखण्ड जुन्नारदेव के ग्राम मनकूघाटी की श्रीराधे कृष्ण गौशाला निरीक्षण किया । गौशाला में 84 गौ-वशं पाए गए । गौशाला में पानी के स्त्रोत पर चूने की पुताई व स्वच्छ पानी गौ- वंश को उपलब्ध कराने के लिये निर्देश दिये। 101 बैग संतुलित आहार पाया गया और पर्याप्त भूसा पाया गया। गौशाला का संचालन स्वसहायता समूह द्वारा अच्छे से किया जा रहा है। गौशाला को आत्मनिर्भर बनाने के लिये उन्होंने आवश्यक निर्देश संचालक को दिये गये। निरीक्षण के समय डॉ.योगेश सेमिल भी साथ में थे। गौ-शाला में उप संचालक डॉ.पक्षवार ने पौधारोपण भी किया ।
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: