डॉ. शर्मा ने भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के निदेशक का प्रभार संभाला
01 जुलाई 2024, नई दिल्ली: डॉ. शर्मा ने भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के निदेशक का प्रभार संभाला – भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) में उप महानिदेशक (फसल विज्ञान) डॉ. टीआर शर्मा ने आईएआरआई, नई दिल्ली के अतिरिक्त निदेशक का पदभार संभाल लिया है। डॉ. शर्मा पूर्व निदेशक डॉ. अशोक के. सिंह का स्थान लेंगे।
कार्य भार सँभालने के दौरान आईएआरआई के शीर्ष अधिकारी उपस्थित थे, जिनमें डॉ. चिन्नुसामी विश्वनाथन, संयुक्त निदेशक (अनुसंधान), डॉ. अनुपमा सिंह, डीन और संयुक्त निदेशक (शैक्षणिक) और डॉ. आर.एन. पडारिया, संयुक्त निदेशक (विस्तार) शामिल थे।
डॉ. टी.आर. शर्मा ने कृषि विज्ञान के क्षेत्र में व्यापक रूप से काम किया है, तथा फसल विज्ञान और पादप जैव प्रौद्योगिकी अनुसंधान एवं विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: