कटनी जिले में कृषक पुरस्कार हेतु आवेदन आमंत्रित
27 अगस्त 2024, कटनी: कटनी जिले में कृषक पुरस्कार हेतु आवेदन आमंत्रित – उन्नत कृषि हेतु कृषक पुरस्कार के लिए कटनी जिले के कृषकों से 31 अगस्त तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2024 है।
कृषि विभाग के परियोजना संचालक ने बताया कि वर्ष 2023-24 में वैज्ञानिक पद्धति, उन्नत तकनीक से कृषि एवं संबंधित कार्य करने हेतु प्रत्येक विकासखण्ड में कृषि, पशुपालन, उद्यानिकी, मत्स्य, रेशम गतिविधियों, सेक्टर अंतर्गत एक-एक विकासखण्ड स्तरीय सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार (कुल पांच पुरस्कार प्रत्येक विकासखण्ड में) जिला स्तर पर कृषि, पशुपालन, उद्यानिकी, कृषि अभियांत्रिकी, मत्स्य एवं रेशम पालन से एक-एक कृषक को जिला स्तरीय सर्वाेत्तम कृषक पुरस्कार (कुल पांच) किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा संचालित आत्मा परियोजना अंतर्गत प्रदाय किये जाएंगे। पृथक-पृथक प्रत्येक सेक्टर में विकासखण्ड स्तर पर चयनित कृषक को दस हजार रूपए एवं जिला स्तरीय सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार हेतु पच्चीस हजार रूपए प्रदाय किया जाना है।
सामूहिक प्रयासों से कृषि एवं संबद्ध क्षेत्र (कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्य, कृषि प्रसंस्करण) में उन्नत कार्यों हेतु जिला स्तर पर कुल पांच सर्वोत्तम कृषक समूह पुरस्कार राशि रूपये बीस हजार प्रति समूह का पुरस्कार भी प्रदान किया जाना है। पुरस्कार के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश एवं आवेदन प्रपत्र जारी किये जा चुके हैं।इच्छुक कृषक/ कृषक समूह 31 अगस्त 2024 तक पुरस्कार हेतु आवेदन विकासखण्ड के बीटीएम, एटीएम, कृषि विभाग एवं संबंधित विभागों के कार्यालयों से प्राप्त कर, भरे हुए आवेदन आवश्यक दस्तावेजों सहित संबंधित कार्यालयों में जमा कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2024 है। परियोजना संचालक आत्मा जिला विदिशा द्वारा अधिक से अधिक कृषक एवं कृषक समूहों से पुरस्कार हेतु आवेदन करने की अपील की गई है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: