धार में केज स्थापना के माध्यम से मत्स्य पालन करने हेतु आवेदन आमंत्रित
07 सितम्बर 2025, धार: धार में केज स्थापना के माध्यम से मत्स्य पालन करने हेतु आवेदन आमंत्रित – सहायक संचालक मत्स्योद्योग ने बताया कि जिला धार के सिंचाई जलाशय (03 सिंचाई जलाशय साकल्दा सिंचाई जलाशय 220.97 हेक्टेयर, कालिकराय सिंचाई जलाशय, 647.92 हेक्टेयर एवं बरखेडा सिंचाई जलाशय 258.58 हैक्टेयर केज स्थापना हेतु उपयुक्त है। जिनका कुल जल क्षेत्र 1125 हेक्टेयर का एक प्रतिशत जल क्षेत्र कुल 11.25 हेक्टेयर में 250 केज/ हेक्टेयर के मान से केज स्थापित किया जाना प्रस्तावित है) में केज स्थापना के माध्यम से मत्स्य पालन से रोजगार प्राप्त करने हेतु इच्छुक मत्स्य समिति, समूह, व्यक्ति अपने आवेदन पत्र कार्यालय सहायक संचालक मत्स्योद्योग जिला धार, पुराना जिला पंचायत कार्यालय कलेक्ट्रेट कैम्पस धार में आवेदन कर सकते हैं ।
जिला प्रशासन द्वारा आवेदकों को जलाशयों में केज स्थापना हेतु अनुमति प्रदान की जाएगी। केज स्थापना हेतु शर्तें अनुसार केज स्थापना शत प्रतिशत स्वयं के व्यय से रहेगी, शासन द्वारा किसी भी प्रकार का अनुदान देय नहीं होगा, जलाशयों का चयन केज स्थापना संख्या जलक्षेत्र के आधार पर परिवर्तनशील रहेगी, किसी भी वर्ग का व्यक्ति, समिति, समूह आवेदन कर सकता है तथा केज कल्चर स्थापना का संचालन एवं रखरखाव आवेदक स्वयं करेगा। अधिक जानकारी हेतु कार्यालयीन समय में मत्स्य विभाग जिला धार में संपर्क कर सकते हैं ।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


