सहकारिता वर्ष 2025 के तहत हर माह होगा आयोजन: श्री सारंग
राज्य स्तरीय वार्षिक कैलेण्डर पर बैठक में लिए गए अहम निर्णय
03 फ़रवरी 2025, भोपाल: सहकारिता वर्ष 2025 के तहत हर माह होगा आयोजन: श्री सारंग – सहकारिता मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने घोषणा की है कि अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के अंतर्गत मध्यप्रदेश में हर माह सहकारिता से संबंधित भव्य राज्य स्तरीय आयोजन होंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि इन आयोजनों में केंद्रीय सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह और अन्य वरिष्ठ मंत्रीगण शामिल होंगे।
राष्ट्रीय सहकारी विशेषज्ञों को जोड़ा जाएगा
श्री सारंग ने कहा कि देशभर के सहकारी आंदोलन से जुड़े विशेषज्ञों को इन आयोजनों का हिस्सा बनाया जाएगा। साथ ही, अन्य राज्यों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित कर मध्यप्रदेश में सहकारिता के नवाचार और श्रेष्ठ कार्यों का प्रदर्शन किया जाएगा।
ग्राम पंचायतों तक पहुंचेगी सहकारिता गतिविधियाँ
- प्रत्येक जिले और ग्राम पंचायतों में सहकारिता जागरूकता कार्यक्रम होंगे।
- ऑनलाइन ट्रेनिंग और उच्च शिक्षा विद्यार्थियों के लिए सहकारी ज्ञान सत्र आयोजित किए जाएंगे।
- गांवों में ‘सहकार सभाÓ का आयोजन कर सरपंचों और जनप्रतिनिधियों को जोड़ा जाएगा।
सहकारी बैंकों की सुविधाओं पर जागरूकता अभियान
- सहकारी बैंकों की सेवाओं के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा।
- बैंक व्यवसाय वृद्धि, किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) स्वीकृति और टर्म-लोन वितरण को प्रोत्साहित किया जाएगा।
- बैठक में प्रबंध संचालक मार्कफेड श्री आलोक कुमार सिंह, पंजीयक सहकारिता श्री मनोज पुष्प, उप सचिव श्री मनोज सिन्हा, प्रबंध संचालक सहकारी संघ श्री ऋतुराज रंजन, प्रबंध संचालक आवास संघ श्री रमाशंकर विश्वकर्मा, दुग्ध संघ के डॉ. दुरवार, संयुक्त पंजीयक श्री अमरीश वैद्य, संयुक्त पंजीयक वनोपज संघ श्री बी.पी. सिंह, ओएसडी अपेक्स बैंक सुश्री कृति सक्सेना, सचिव मत्स्य महासंघ श्री यतीश त्रिपाठी और उप सचिव श्री हितेन्द्र सिंह वघेला सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
वार्षिक कैलेंडर में प्रमुख कार्यक्रम
- सहकारी मंथन एवं सम्मेलन
- ग्राहक जागरूकता अभियान
- पौधरोपण अभियान
- सर्वोत्तम कार्य करने वालों का सम्मान
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: