किसानों ने जनसुनवाई में लगाई गुहार
बीमा दावे की बकाया राशि का 7 साल पुराना मामला
11 दिसंबर 2024, इंदौर: किसानों ने जनसुनवाई में लगाई गुहार – आईपीसी बैंक के अधिकारियों की लापरवाही के कारण 2017 से 628 किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा का क्लेम प्राप्त करने के लिए भटक रहे हैं। इन सभी किसानों की समस्याओं को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा और पीड़ित किसान मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय की जनसुनवाई में पहुंचे तथा वहां पर अपनी शिकायत दर्ज कराई और 2 करोड़ से ज्यादा की बकाया राशि का भुगतान कराने की मांग की। किसानों का नेतृत्व श्री रामस्वरूप मंत्री, श्री बबलू जाधव ,श्री शैलेंद्र पटेल, श्री राधेश्याम मंडलोई, श्री चंदनसिंह बड़वाया, श्री पदम सिंह मंडलोई आदि ने किया ।
शिकायत के बाद किसान नेताओं ने बताया कि इन 628 किसानों में से 407 किसान सदस्यों के बीमा कंपनी के पोर्टल पर बैंक की गलती के कारण एंट्री नहीं हो पाई ,जबकि 221 किसानों की पोर्टल पर एंट्री तो हुई लेकिन त्रुटिवश उनका पटवारी हल्का गलत डाल दिया गया । जिसके कारण उन्हें क्लेम का भुगतान नहीं हुआ। तत्कालीन कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जाटव के आदेश को भी नहीं माना। इस पर जनसुनवाई में शिकायत की गई।
श्री बबलू जाधव ने बताया कि किसानों ने जनसुनवाई में अपर कलेक्टर श्री गौरव बैनल को बीमा क्लेम का बकाया मुआवजा दिलाने की शिकायत की। अपर कलेक्टर ने किसान मोर्चा नेताओं की बात को ध्यान से सुना तथा जल्द ही आईपीसी बैंक के अधिकारियों तथा कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर मामले में त्वरित निर्णय करते हुए किसानों को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: