कृषि मंत्री ने मंडी बोर्ड के 41 अनुकंपा नियुक्ति पत्र बांटे
18 नवंबर 2021, भोपाल । कृषि मंत्री ने मंडी बोर्ड के 41 अनुकंपा नियुक्ति पत्र बांटे – कृषि मंत्री एवं सह-अध्यक्ष मंडी बोर्ड श्री कमल पटेल ने 41 पात्र आश्रितों को अनुकम्पा नियुक्ति-पत्र प्रदान किये। श्री पटेल ने अनुकम्पा नियुक्ति पाने वाले आश्रितों और उनके परिजनों को आश्वस्त किया कि सरकार उनके दुख में सहभागी होकर हमेशा उनके साथ है। वे कभी भी स्वयं को अकेला न समझें। श्री पटेल ने 30 आश्रितों को लिपिक पद पर और 11 को भृत्य के पद पर अनुकम्पा नियुक्ति के पत्र सौंपे।
इस अवसर पर कृषक प्रतिनिधि श्री रामभरोसे पटेल और प्रबंध संचालक मंडी बोर्ड श्री विकास नरवाल उपस्थित थे। विगत 5 माह में अब तक कुल 130 लोगों को अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान की जा चुकी है।