राज्य कृषि समाचार (State News)

दतिया कलेक्टर ने की कृषि विभाग की समीक्षा

31 जुलाई 2024, दतिया: दतिया कलेक्टर ने की कृषि विभाग की समीक्षा – मंगलवार को न्यू कलेक्ट्रेट कार्यालय के कलेक्टर कक्ष  में  कलेक्टर श्री संदीप कुमार माकिन ने कृषि विभाग की समीक्षा बैठक ली। बैठक में उन्होंने कृषि विभाग के उप संचालक से वर्तमान में फसल एवं खाद बीज की जानकारी हासिल की।

बैठक में कलेक्टर श्री माकिन ने कृषि विभाग के अधिकारियों एवं सहकारिता विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले के किसानों को शासन की मंशानुसार खाद-बीज के लिए परेशान नहीं होना चाहिए।  उन्होंने  कहा कि जिले के किसानों को फसल अनुसार खद-बीज अनिवार्य रूप से उपलब्ध  कराया  जाए। उन्होंने विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि इस कार्य में कोई भी लापरवाही एवं शिकायत सुनने  में  नहीं आनी चाहिए।

 बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि जिले के किसानों को खाद बीज वितरण में किसी प्रकार की गड़बड़ी या शिकायत प्राप्त होती है, तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी। बैठक मंे कृषि विभाग के अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements