सरकारी योजनाएं (Government Schemes)राज्य कृषि समाचार (State News)

एग्रीस्टैक योजना: राजस्थान में 30 मार्च तक होगा फार्मर आईडी पंजीकरण

31 जनवरी 2025, श्रीगंगानगर: एग्रीस्टैक योजना: राजस्थान में 30 मार्च तक होगा फार्मर आईडी पंजीकरण – राजस्थान में किसानों को डिजिटल रूप से संगठित करने और सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे पहुंचाने के लिए एग्रीस्टैक योजना के तहत फार्मर रजिस्ट्री अभियान शुरू किया जा रहा है। यह अभियान 5 फरवरी से 30 मार्च 2025 तक श्रीगंगानगर जिले में ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित होगा।

क्या है एग्रीस्टैक और फार्मर आईडी योजना?

एग्रीस्टैक योजना केंद्र सरकार की डिजिटल कृषि पहल का हिस्सा है, जिसमें प्रत्येक किसान को एक विशिष्ट फार्मर आईडी (11 अंकों की) प्रदान की जाएगी। इस आईडी के जरिए किसानों को सरकारी योजनाओं और सेवाओं तक आसानी से पहुंच मिलेगी।

Advertisement
Advertisement

जिला प्रशासन के अनुसार, किसानों को आधार कार्ड, जमाबंदी और मोबाइल नंबर के साथ शिविर में आकर पंजीकरण कराना होगा। इसके बाद उन्हें उनकी विशिष्ट फार्मर आईडी जारी की जाएगी।

जिला कलक्टर डॉ. मंजू ने बताया कि यह अभियान ग्राम पंचायत स्तर पर चरणबद्ध तरीके से आयोजित किया जाएगा।

Advertisement8
Advertisement

पहला चरण (5-7 फरवरी 2025)

गंगानगर, सूरतगढ़, करणपुर, पदमपुर, सादुलशहर, गजसिंहपुर, अनूपगढ़, रायसिंहनगर, विजयनगर, घड़साना और रावला तहसील की कुछ ग्राम पंचायतों में पहले चरण में शिविर लगाए जाएंगे।

Advertisement8
Advertisement

दूसरा चरण (10-12 फरवरी 2025)

अन्य ग्राम पंचायतों में इसी तरह दूसरे चरण में शिविर आयोजित किए जाएंगे।

सरकारी अधिकारियों के अनुसार, इस फार्मर आईडी का उपयोग भविष्य में सरकारी योजनाओं जैसे पीएम किसान, सीएम किसान सम्मान निधि और कृषि विभाग की अन्य योजनाओं के लिए किया जाएगा। इससे किसानों को सब्सिडी और अन्य लाभ सीधे मिल सकेंगे।

डिजिटल फार्मर रजिस्ट्री का उद्देश्य किसानों की पहचान सुनिश्चित करना और सरकारी सहायता वितरण को पारदर्शी बनाना है। हालांकि, इस पहल की प्रभावशीलता किसानों की सक्रिय भागीदारी और डिजिटल व्यवस्था की सुगमता पर निर्भर करेगी।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

Advertisement8
Advertisement

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement5
Advertisement