सरकारी योजनाएं (Government Schemes)राज्य कृषि समाचार (State News)

फार्मर आईडी नहीं होने पर मार्च के बाद नहीं मिलेगी किसान सम्मान निधि की राशि

21 फ़रवरी 2025, खरगोन: फार्मर आईडी नहीं होने पर मार्च के बाद नहीं मिलेगी किसान सम्मान निधि की राशि – खरगोन जिले में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत 02 लाख 12 हजार 411 किसानों की फार्मर आईडी बनाई जाना है। अब तक लगभग 01 लाख किसानों की फार्मर आईडी बनाई जा चुकी है। कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल के निर्देश पर किसानों की फार्मर आईडी बनाने के लिए ग्राम स्तर पर राजस्व विभाग के निरीक्षकों एवं पटवारियों द्वारा शिविर लगाएं जा रहे हैं। सभी एसडीएम, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदारों द्वारा इन शिविरों का सतत निरीक्षण कर फार्मर आईडी बनाने के कार्य की प्रगति पर नजर रखी जा रही है।  

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत पंजीकृत हितग्राहियों को वर्ष में कुल 06 हजार रुपये प्रदान किए जाते हैं। मार्च 2025 के उपरांत प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए फार्मर आईडी अनिवार्य की गई है। जिन किसानों की फार्मर आईडी नहीं होगी, उन किसानों को मार्च 2025 के बाद प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं मिलेगा। खरगोन जिले के किसानों से अपील की गई है कि वे अपनी फार्मर आईडी शीघ्रता से बनवां लें। कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने जिले के समस्त तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षकों एवं पटवारियों को निर्देशित किया है कि शेष रह गए किसानों की फार्मर आईडी शीघ्रता से तैयार करें।      

प्रदेश में फार्मर रजिस्ट्री की कार्यवाही की जा रही है, जिसमें 50 प्रतिशत कार्य पूर्ण किया जा चुका है। इस कार्य को सैचुरेट करने के लिए फार्मर रजिस्ट्री पोर्टल पर पीएम किसान आईडी अनुसार रिपोर्ट उपलब्ध कराई गई है। जिससे फार्मर आईडी बनाये जाने के लिए लंबित हितग्राहियों की सूची प्राप्त की जा सकती है। इस कार्यवाही को अभियान के  रूप में मार्च 2025 तक पूर्ण करने कहा गया है। ताकि पात्र हितग्राहियों को योजना का लाभ प्राप्त करने में कठिनाई न हो।  

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements