प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिये फार्मर आईडी अनिवार्य
27 दिसंबर 2024, गुना: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिये फार्मर आईडी अनिवार्य – मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत हितग्राही योजनाओं के सैचुरेशन एवं सेवाओं के प्रदान के संबंध में निर्देश जारी किये गये है। भारत सरकार के निर्देशन में प्रदेश में फार्मर रजिस्ट्री के अंतर्गत प्रत्येक कृषक भूमिस्वामी को एक यूनिक आईडी जनरेट कर प्रदान की जायेगी। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिये फार्मर आईडी अनिवार्य है।
भारत सरकार द्वारा निर्देशित किया गया है कि माह दिसम्बर 2024 से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ प्राप्त करने के लिये फार्मर आईडी भी अनिवार्य है। इस प्रकार नियत समय-सीमा में फार्मर आईडी बनाये जाने की कार्यवाही पूर्ण की जाना है। फार्मर आईडी क्रिएशन के लिए राज्यों को इंसेटिवाईज करने हेतु भारत सरकार द्वारा स्पेशल सेंट्रल असिस्टेंस स्कीम भी घोषित की गई है। फार्मर आईडी क्रिएशन कार्य यथाशीघ्र पूर्ण करने की दृष्टि से इसे राजस्व महाअभियान 3.0 में भी शामिल किया गया है।
भारत सरकार, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी संदर्भित पत्र द्वारा भी फार्मर आईडी जनरेट करने की कार्यवाही अभियान के रूप में पूर्ण करने हेतु कैम्प आयोजित कर शीघ्र कार्यवाही पूर्ण करने के निर्देश राज्यों को जारी किए गए है। भारत सरकार द्वारा प्रति कैम्प राशि रुपये 15000/- (तीन किस्तों में) प्रदान की जाएगी। इसकी प्रक्रिया भी भारत सरकार के निर्देश में दी गई है। इस संबंध में कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह द्वारा समस्त अनुविभागीय अधिकारी एवं तहसीलदारों को निर्देशित किया गया है कि वह उनके अनुभाग/ तहसील क्षेत्रान्तर्गत फार्मर आईडी बनाये जाने का कार्य समय सीमा में अभियान के तौर पर पूर्ण करें।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: