State News (राज्य कृषि समाचार)

बासमती की नई किस्म के लिए प्रस्ताव आमंत्रित

Share

22 फरवरी 2021, नई दिल्ली। बासमती की नई किस्म के लिए प्रस्ताव आमंत्रित – आईसीएआर- आईएआरआई द्वारा विकसित पूसा बासमती 1692 के लिए प्रस्ताव आमंत्रित किये गए हैं. यह किस्म 110-115 दिन की अवधि में पक जाती है। इसका औसत उत्पादन: 24.0 से 28.0 क्विंटल प्रति एकड़ है। यह कम समय अवधि की , सेमी ड्वार्फ, कम पानी वाली और ना बिखरने वाली किस्म है। संस्थान द्वारा दिल्ली, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश का बासमती जीआई क्षेत्र के लिए इसकी अनुशंसा की गयी है ।

आईएआरआई से प्राप्त जानकारी अनुसार इच्छुक बीज कंपनियां इस पते पर संपर्क कर सकते हैं- जेडटीएम और बीपीडी यूनिट, आईसीएआर- भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, पूसा, नई दिल्ली -110012, फोन: 011- 25843553, 011- 25843542

जानिए पूसा संस्थान की कम अवधि में पकने वाली सरसों की किस्म की विशेषतायें एवं पैदावार

 

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *