राज्य कृषि समाचार (State News)

महिला दिवस पर नाबार्ड का मेला: शिल्पकारों और कृषकों के उत्पाद एक ही जगह

07 मार्च 2025, भोपाल: महिला दिवस पर नाबार्ड का मेला: शिल्पकारों और कृषकों के उत्पाद एक ही जगह – अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में  महिला स्वयं सहायता समूह, महिला शिल्पकारों तथा महिला कृषक उत्पादक संगठनों के उत्पादों को बढ़ावा देने और उन्हें एक मंच प्रदान करने के उद्देश्य से नाबार्ड द्वारा प्रदर्शनी-सह-बिक्री का आयोजन दिनांक  07 से 09 मार्च 2025 तक प्रात: 11.00 बजे से साय 08.00 बजे तक नाबार्ड मध्य प्रदेश क्षेत्रीय कार्यालय, ई-5, अरेरा कॉलोनी, बिट्टन मार्केट भोपाल स्थित परिसर में किया जा रहा है । जिसका उद्घाटन दिनांक 07 मार्च  2025 को दोपहर  02.30 बजे किया जाएगा ।

उक्त प्रदर्शनी-सह-बिक्री में प्रदेश के विभिन्न जिलों की महिला कारीगर अपने उत्पादों की बिक्री हेतु  आयी है । इस मेले में खरगोन की महेश्वर साड़ियाँ , मंडला की गोण्ड पेंटिंग, बेतुल से मिलेट के बने उत्पाद,  छिंदवाड़ा पातालकोट से शहद, जबलपुर के स्टोन क्राफ्ट के अलावा मक्का, ज्वार, मिलेट कुकीज, अवलां उत्पाद, धनिया, हल्दी इत्यादि की बिक्री की जाएगी।  

भोपाल वासियों से अनुरोध है की प्रदर्शनी में पधारकर महिला कृषको/ कारीगरों का उत्साहवर्धन करें।  

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements