मुख्यमंत्री कृषक सहायता योजना राशि बढ़ी
भोपाल। राज्य शासन ने मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना में सहायता राशि में वृद्धि की है। योजना के तहत दुर्घटना में किसान की मृत्यु होने पर परिजनों को 4 लाख की राशि दी जायेगी। पूर्व में यह राशि एक लाख रुपये थी। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने गत 4 दिसम्बर 2016 को जन-कल्याण प्रशिक्षण शिविर में मुख्यमंत्री कृषक सहायता योजना की राशि एक लाख से बढ़ाकर 4 लाख रुपये करने की घोषणा की थी।
राज्य कृषि विपणन बोर्ड ने घोषणा के पालन में सभी जिला कलेक्टर को दिये निर्देश में कहा है कि मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना-2008 में किये गये संशोधन के अनुसार अब किसानों की दुर्घटना में मृत्यु होने पर बढ़ी हुई राशि 4 लाख रुपये दी जायें। योजना की शेष शर्तें पूर्व में जारी पात्रतानुसार होंगी। राज्य कृषि विपणन बोर्ड के प्रबंध संचालक श्री राकेश श्रीवास्तव ने योजना का जिले में व्यापक प्रचार-प्रसार करने को भी कहा है।