State News (राज्य कृषि समाचार)

दमोह जिले में कृषि विज्ञान मेले आयोजित

Share

05 मार्च 2024, दमोह: दमोह जिले में कृषि विज्ञान मेले आयोजित – कलेक्टर मयंक अग्रवाल के निर्देशन में जिले के कृषकों को प्राकृतिक खेती, जैविक खेती एवं कृषि से संबंधित तकनीकी मागदर्शन के लिये कृषि विस्तार एवं सुधार कार्यक्रम आत्मा अंतर्गत विकासखण्ड स्तर पर एक दिवसीय कृषि विज्ञान मेले का आयोजन विधानसभावार दमोह (तहसील ग्राउण्ड परिसर), पथरिया (न्यू् बस स्टेण्ड परिसर), तेन्दूखेड़ा (जनपद पंचायत परिसर) एवं हटा विकासखण्ड के ग्राम रजपुरा में संपन्न हुआ।

मेले में उप संचालक सह परियोजना संचालक आत्मा किसान कल्याण तथा कृषि विकास दमोह श्री  मुकेश कुमार प्रजापति ने बताया जिला स्तरीय कृषि विज्ञान मेले में विधायक श्री जयंत कुमार मलैया, पथरिया कार्यक्रम में प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी विकास विभाग के राज्यमंत्री श्री लखन पटेल, तेन्दू्खेड़ा कार्यक्रम में प्रदेश के संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्यमंत्री श्री धमेन्द्र  सिंह लोधी, हटा कार्यक्रम में विधायक  श्रीमती उमादेवी लालचन्द खटीक, अध्यक्ष म.प्र. राज्य  पिछड़ा वर्ग आयोग (केबिनेट मंत्री दर्जा) डॉ रामकृष्ण  कुसमरिया के साथ-साथ गणमान्य नागरिक एवं विभागीय अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे ।

इसी प्रकार आज विधानसभा स्तर पर आयोजित मेले में मध्यप्रदेश राज्य मिलेट मिशन योजनांतर्गत एक दिवसीय जिला स्तरीय कृषि विज्ञान मेले का आयोजन किया गया। दमोह कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष  श्रीमती  प्रीति कमल सिंह ठाकुर, संतोष रोहित, पथरिया कार्यक्रम में उपाध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमति मंजू धर्मेन्द्र कटारे, सभापति कृषि स्थायी समिति पथरिया रघुवीर सिंह, हरिश्चद्र गुड्डू, तेन्दूखेड़ा कार्यक्रम में मूरत सिंह, चेतन जैन, गोविन्द यादव, नगर पालिका अध्यक्ष सुरेशचन्द जैन, हटा कार्यक्रम में नरेन्द्र  बजाज मुख्य अतिथि के साथ-साथ गणमान्य नागरिक एवं विभागीय अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में कृषि वैज्ञानिकों के द्वारा क्षेत्र की विभिन्न फसलों पर प्रकाश डालते  हुए  तकनीकी कृषि कार्यशाला के बारे में अवगत कराया, जिला स्तरीय मेला कार्यक्रम में विभाग के द्वारा प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें मिलेट फसलें कोदो, कुटकी, ज्वा‍र, बाजरा आदि के बारे में कृषकों को अवगत कराया गया। कृषि विभाग के साथ-साथ उद्यानिकी, कृषि अभियांत्रिकी, कृषि विज्ञान केन्द्र आदि विभागों के द्वारा प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। मेला कार्यक्रम में विशेष रूप से सहायक संचालक कृषि एस.एल. कुर्मी, सहायक संचालक कृषि जे.एल. प्रजापति, जिला सलाहकार गिरवर पटेल, तकनीकी सहायक राघवेन्द्र भारद्वाज, तकनीकी सहायक मनीष कुमार गुंसाई के साथ-साथ वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, समस्त  ए.टी.एम./बी.टी.एम. (आत्मा.) जिला दमोह का सहयोग रहा।

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

Share
Advertisements