राज्य कृषि समाचार (State News)

Madhya Pradesh : कृषि-स्टार्टअप से महिला उद्यमियों की संवर रही तकदीर

20 मार्च 2024, जबलपुर: कृषि-स्टार्टअप से महिला उद्यमियों की संवर रही तकदीर – जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय, जबलपुर के कृषि व्यवसाय प्रबंधन संस्थान में कुलपति डॉ. प्रमोद कुमार मिश्रा के मुख्यआतिथ्य में ‘‘आर्थिक सशक्त नारी से ही सामाजिक उन्नति’’ के संदर्भ में विमर्श का आयोजन किया गया। डॉ. मिश्रा ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्टार्टअप करने वाली महिलाओं की उद्यमिता से तकदीर संवर रही हैं। इस दिशा में विश्वविद्यालय के आईएबीएम की टीम द्वारा निरंतर प्रयास किया जा रहा है। आपने कृषि विज्ञान केन्द्रों के माध्यम से भी स्टार्टअप लिंक करके जानकारी देने हेतु महत्वपूर्ण सुझाव प्रदान किये।

कृषि व्यवसाय प्रबंधन संस्थान के डायरेक्टर डॉ. मोनी थॉमस ने एक दिवसीय विमर्श के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की।

Advertisement
Advertisement

विमर्श में बिजनेस मैनेजर जवाहर राबी डॉ. लवीना शर्मा ने कृषि-स्टार्टअप को बढ़ावा देने में जवाहर राबी की भूमिका और उद्यमियों को वित्तपोषण संबंधी जानकारी दी ।

जबलपुर में स्थापित महिला उद्यमियों क्रमशः श्रीमति शिवाली अग्रवाल, श्रीमति रचना खरे, श्रीमति मिली जैन, सुश्री प्राची राजपूत, श्रीमति भारती शर्मा एवं डॉ. मल्लिका सिन्हा ने अपने संघर्ष एवं सफलता की गाथा साझा की । प्रमुखता से उपस्थित एग्री स्टार्टअप्स हिरेषा वर्मा, निशी पाटिल, प्रियंका ठाकुर, मंजरी चंदे, मधुलता कुमारी, रूची बिसेन, स्मिता दुबे, रीना कुशवाहा ने भी अपने संघर्ष, सहयोग एवं सफलता की राह से उपस्थित विश्व विद्यालय के अधिकारियों के साथ साझा किया।

Advertisement8
Advertisement

कार्यक्रम में 4 राज्य मध्यप्रदेश,गुजरात,उत्तराखंड,राजस्थान से 15 महिला एग्री स्टार्टअप और जबलपुर से 6 महिला उद्यमी शामिल हुई। कुलपति डॉ. मिश्रा द्वारा महिला उद्यमियों और वक्ताओं को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।

Advertisement8
Advertisement

कार्यक्रम का संचालन छात्रा मनस्वी गौर एवं आभार प्रदर्शन अस्टिेंट मैनेजर श्रीमति लक्ष्मी सिंह द्वारा किया गया।

इस अवसर पर अधिष्ठाता कृषि संकाय डॉ. धीरेन्द्र खरे, संचालक अनुसंधान सेवायें डॉ. जी.के. कौतु, संचालक विस्तार सेवायें डॉ. दिनकर,संचालक शिक्षण डॉ. अभिषेक शुक्ला, आईएबीएम के डायरेक्टर डॉ. मोनी थॉमस उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के डॉ. अनुपमा वर्मा, डॉ. लवीना शर्मा,श्रीमति लक्ष्मी सिंह,डॉ.दीपक पाल,श्री दीपांशु पटेल,श्री लवकेश पटेल, श्री जय वर्मा सहित अन्य की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

Advertisements
Advertisement5
Advertisement