राज्य कृषि समाचार (State News)

Madhya Pradesh: सिकमी किसानों के लिए स्टाम्प पर कोलीनामा की बाध्यता नहीं

22 फरवरी 2024, रायसेन: सिकमी किसानों के लिए स्टाम्प पर कोलीनामा की बाध्यता नहीं – रबी विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर गेहूॅ उपार्जन हेतु मप्र शासन द्वारा किसान पंजीयन की प्रक्रिया का निर्धारित किया गया है। जिले में गेहूॅ किसान पंजीयन हेतु 117 पंजीयन केन्द्रों का निर्धारण किया गया है। इन केन्द्रों पर पंजीयन कार्य 01 मार्च 2024 तक शासकीय कार्य दिवसों में किया जा रहा है। विगत रबी एवं खरीफ की भांति इस वर्ष भी किसान पंजीयन को भू-अभिलेख के डाटाबेस आधारित किया गया है।

गेहूॅ उपार्जन हेतु वन पट्टाधारी एवं सिकमी किसानों के पंजीयन की सुविधा केवल समिति स्तर पर ही है। सिकमी किसानों के लिए 500 रू के स्टॉम्प पर सिकमीनामा (कोलीनामा) सम्पादित कराने की कोई बाध्यता नहीं है। किसान भाई न्यूनतम 50 रू तक के स्टॉम्प पर या मप्र भूमिस्वामी एवं बटाईदार के हितों का संरक्षण अधिनियम 2016 के तहत सादे कागज पर निर्धारित प्रारूप ‘‘क‘‘ में सम्पादित कोलीनामा भी पंजीयन हेतु प्रस्तुत कर सकते हैं। किसान भाई निर्धारित पंजीयन केन्द्रों के अतिरिक्त मोबाईल एप, ग्राम पंचायत कार्यालय में स्थापित सुविधा केन्द्र, तहसील कार्यालयों में स्थापित सुविधा केन्द्र पर निःशुल्क करा सकते हैं। इनके अतिरिक्त एमपी ऑनलाईन, सीएससी, लोक सेवा केन्द्र, इंटरनेट कैफे पर अधिकतम 50 रू का भुगतान कर पंजीयन करा सकते हैं।

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम)

Advertisements