राज्य कृषि समाचार (State News)

नरवाई जलाने पर होगी कार्रवाई

31 मार्च 2025, इंदौर: नरवाई जलाने पर होगी कार्रवाई – इंदौर जिले में किसानों से आग्रह किया गया है कि वे पर्यावरण सुरक्षा की दृष्टि से नरवाई नहीं जलाये। नरवाई जलाना पर्यावरण, मानव जीवन और भूमि की उर्वरा शक्ति के लिये हानिकारक है। जिले में वर्तमान में गेहूं के साथ-साथ अन्य फसलों की कटाई का कार्य किया जा रहा है। कटाई के उपरांत खेतों में शेष अवशेष (नरवाई) बचता है जिन्हें किसान अनुपयोगी समझकर आग लगाकर नष्ट कर देते है इससे भूमि की उर्वरा शक्ति कमजोर होती है एवं प्रदूषण फैलता है।

उप संचालक कृषि श्री सी.एल.केवड़ा ने बताया कि नरवाई में लगभग नत्रजन 0.5 प्रतिशत, स्फुर 0.6 प्रतिशत और पोटाश 0.6 प्रतिशत पाया जाता है, जो नरवाई में जलकर नष्ट हो जाता है। भूमि में उपलब्धत जैव विविधता समाप्त  हो जाती है अर्थात भूमि में उपस्थित लाभ दायक सूक्ष्म जीव एवं केंचुआ आदि विभिन्न जीव जलकर नष्ट  हो जाते है, जिससे भूमि की भौतिक दशा खराब हो जाती है। भूमि कठोर हो जाती है जिसके कारण भूमि की जलधारण क्षमता कम हो जाती है। फलस्वरूप फसलें जल्दी सूखती है। भूमि में होने वाली रासायनिक क्रियाएं भी प्रभावित होती है जैसे कार्बन, नाईट्रोजन एवं कार्बन फास्फोरस का अनुपात बिगड जाता है, जिससे पौधो को पोषक तत्व ग्रहण करने में कठिनाई होती है। कई बार नरवाई की आग फैलने से जनधन की हानि होती है एवं पेड़-पौधे जलकर नष्ट हो जाते है।

Advertisement
Advertisement

कृषि विभाग की ओर से ग्राम पंचायतों के सूचना पटलों पर पहले ही सूचना बनाम चेतावनी भी चस्पा की जा चुकी है। पंचायतवार कार्यक्रम बनाकर किसानों को नरवाई न जलाने की समझाइश दी जा रही है। विभागीय मैदानी अमले द्वारा  गांव-गांव जाकर चौपाल लगाकर किसानों को समझाइश दी जा रही है कि  खेतों की जुताई करे या रोटावेटर चलाकर नरवाई को यथास्थान जमीन में मिला दे। साथ ही  हैप्पी सीडर एवं जीरो टिलेज सीड ड्रिल से बोनी को प्रोत्साहित किया जा रहा है। इन यंत्रों के उपयोग से फसल अवशेष को भूमि में मिलाया जा सकेगा। इससे भूमि उर्वरा शक्ति बढेगी तथा फसल उत्पादन बेहतर प्राप्त  होगा तथा लागत में कमी आयेगी।  

किसानों को सलाह दी गई है कि नरवाई न जलाये तथा जो किसान फसल अवशेष यानी नरवाई जलाएंगें उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही के साथ अर्थदण्ड की भी कार्यवाही की जा सकती है।

Advertisement8
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement8
Advertisement

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement5
Advertisement