राज्य कृषि समाचार (State News)

नकली बीज और नरवाई जलाने पर होगी सख्त कार्रवाई, कृषि मंत्री ने दिए सख्त निर्देश

08 मार्च 2025, भोपाल: नकली बीज और नरवाई जलाने पर होगी सख्त कार्रवाई, कृषि मंत्री ने दिए सख्त निर्देश – मध्यप्रदेश में नकली बीज विक्रय और गेहूं-चना फसल की नरवाई जलाने पर अब सख्त कार्रवाई होगी। राज्य के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री एदल सिंह कंषाना ने शुक्रवार को मंत्रालय में विभागीय समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को कड़े कदम उठाने के निर्देश दिए।

कृषि योजनाओं पर समीक्षाखरीफ सीजन की तैयारी

बैठक में खरीफ 2025-26 के लिए सोयाबीन, कपास और मक्का की बुवाई को लेकर कार्ययोजना तैयार करने पर जोर दिया गया। मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं के लक्ष्य को शत-प्रतिशत पूरा करने की दिशा में काम किया जाए।

गेहूं उपार्जन केंद्रों की स्थिति को लेकर भी चर्चा हुई, जहां किसानों के लिए बैठने और पेयजल जैसी सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

राज्य में मिट्टी परीक्षण प्रयोगशालाओं के बेहतर संचालन पर भी जोर दिया गया। मंत्री कंषाना ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अधिक से अधिक किसानों के खेतों की मिट्टी का परीक्षण कराया जाए ताकि उन्हें उपयुक्त फसल और उर्वरकों के बारे में सही जानकारी मिल सके।

इसके अलावा, फसल बीमा योजना के प्रति किसानों को जागरूक करने की जरूरत बताई गई, ताकि अधिक से अधिक किसान इस योजना का लाभ ले सकें।

अधिकारियों को दिए गए निर्देश

बैठक में इंदौर संभाग के संयुक्त संचालक कृषि, जिलों के उप संचालक कृषि सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। मंत्री ने अधिकारियों को साफ निर्देश दिए कि कृषि से जुड़ी गड़बड़ियों पर सख्ती से कार्रवाई की जाए और किसानों को उनकी समस्याओं का समाधान समय पर मिले।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements