राज्य कृषि समाचार (State News)

किसानों और वैज्ञानिकों को जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री की अभिनव पहल- सांसद श्री लोधी

06 जून 2025, दमोह: किसानों और वैज्ञानिकों को जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री की अभिनव पहल- सांसद श्री लोधी – विकसित कृषि संकल्प अभियान’ अंतर्गत ग्राम पंचायत बम्हौरी बांदकपुर में उन्नत खेती और विकसित भारत के लिए किसानों से संवाद कार्यक्रम सांसद दमोह श्री राहुल सिंह लोधी के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर श्री  लोधी ने कहा किसानों और वैज्ञानिकों को जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की यह एक अभिनव पहल है, वैज्ञानिक सर्वे करके अपनी रिपोर्ट देंगे, उस रिपोर्ट के आधार पर किसानों के लिए आगे योजनाएं बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कल विश्व पर्यावरण दिवस है, पिछले वर्ष एक पेड़ मां के नाम अभियान को प्रारंभ किया गया था, कल से एक पेड़ मां के नाम अभियान का पुनः शुभारंभ होगा। अगले डेढ़ महीने तक अधिक से अधिक पेड़ लगाने का काम करें, जितना ज्यादा पेड़ लगेंगे उतने ज्यादा हरियाली होगी अच्छे तरीके से प्रकति का संतुलन बना रहेगा।

सांसद श्री राहुल सिंह ने कहा विकसित भारत कैसे बनेगा इस बात की चिंता मोदी जी को थी जिसको देखते हुए प्रदेश पूर्व के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी को कृषि मंत्री बनाया। मोदी सरकार का कार्यकाल का 01 वर्ष पूर्ण होने वाला है, इस पूर्ण हो चुके वर्ष में चिंतन-मनन करके शिवराज जी ने मोदी जी के मार्गदर्शन में विकसित कृषि संकल्प अभियान बनाया है। किसान जब तक समृद्ध, उन्नत नहीं होगा तब तक विकसित भारत की कल्पना करना असंभव है। पूरे भारत देश में 16000 वैज्ञानिक है जिनके मार्गदर्शन में टीमें बनाई गई है, लगभग 700 जिलों में जिनको बांटा गया है, खंड वार तरीके से 29 मई से लेकर 12 जून तक सारे वैज्ञानिक आपके गांव जाएंगे और आपसे चर्चा करेंगे। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर में महिला अधिकारियों का पराक्रम और सेना का शौर्य तथा मोदी जी के नेतृत्व में चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर की सराहना करते हुए कहा यह सेना के शौर्य और पराक्रम को दर्शाता है, आने वाले समय में महिलाओं के लिए लोकसभा में भी 33 प्रतिशत आरक्षण मिलने वाला है।

सांसद लोधी ने कहा  मैं आज के ही दिन लगभग 4 लाख वोटो से अधिक जीता हूँ, जब लोकसभा की सीढ़ियां चढ़ता हूं तो मेरे दिमाग में बस क्षेत्र के विकास की ही बात आती है, हाथ जोड़कर पूरा जिले की जनता को नमन करता हूं। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष प्रीति कमल सिंह ठाकुर, नर्मदा सिंह एकता, धर्मेंद्र पटेल, जनपद सदस्य पप्पू ठाकुर, बृजेश सिंह लोधी, रमाकांत बाजपेयी, राघवेंद्र सिंह परिहार, हाकम सिंह लोधी, राजकुमार जैन, अखिलेश हजारी, सभी कृषि वैज्ञानिक व जिला कृषि विभाग अधिकारियों, कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में   किसानों  की उपस्थिति रही।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements