राज्य कृषि समाचार (State News)

टेराग्लेब की डीलर मीटिंग में नए प्रोडक्ट लांच

21 जून 2022, इंदौर । टेराग्लेब  की डीलर मीटिंग में नए प्रोडक्ट लांच – टेराग्लेब फार्मर्स प्रोड्यूसर कंपनी लि ने गत दिनों  इंदौर में डीलर मीटिंग आयोजित की , जिसमें नैनो बी के और अल्पाइन के वेजिटेबल सीड प्रोडक्ट लांच किए गए। कार्यक्रम में विशेष अतिथि श्री अल्पेश भाई निम्भाणी,श्री नयन पटेल,श्री विवेक छाबड़ा,श्री ललितेन्द्र चौहान ,श्री शिव,श्री जमन भाई पटेल, कम्पनी के सीईओ श्री संजय पाटीदार के अलावा मालवा एवं निमाड़ के प्रमुख डीलर उपस्थित थे । टेराग्लेब फार्मर्स प्रोड्यूसर कंपनी सहकारिता के माध्यम से किसानों को खेती में टिकाऊ समाधान सुनिश्चित करने की दिशा में अग्रसर है।

महत्वपूर्ण खबर: बेस्ट एग्रो लाइफ की डीलर्स मीटिंग में 5 प्रोडक्ट लांच

Advertisements